Damoh News : नर्स ने बस रोककर गर्भवती महिला के पति की पिटाई की

दमोह जिले के रनेह थाना क्षेत्र में एक नर्स ने यात्री बस रुकवाकर उसमें बैठे गर्भवती महिला के पति को लात, घूंसे और चप्पलों से पीट दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित ने बुधवार को दमोह एसपी से मामले की शिकायत की है।

जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब चार बजे महेंद्र सिंह लोधी निवासी मुहरा टपरियन जिला पन्ना अपनी गर्भवती पत्नी सपना लोधी को उपस्वास्थ्य केंद्र रनेह लेकर पहुंचा था। उपस्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित नर्स नीलम यादव किसी काम से कहीं जा रही थी। इसलिए उन्होंने एक दिन बाद आकर चेकअप कराने की बात कही, लेकिन पत्नी की पीड़ा को देख पति ने तुरंत इलाज करने का निवेदन किया एवं इलाज न करने पर शिकायत करने की बात कही। इस पर नर्स भड़क उठी और गाली-गलौज करने लगी। यह देख पीड़ित अपनी पत्नी को लेकर बस से अपने गांव जाने लगा। यहां नर्स का गुस्सा कम नहीं हुआ उन्होंने संबंधित बस चालक से संपर्क कर बस को बीच सड़क पर रुकवाया और बस में चढ़कर आगे वाली सीट पर बैठे युवक से चप्पल, लात-घूंसों से पिटाई कर दी। इसके बाद बस से नीचे उतारकर गाली गलौज की। मारपीट का एक वीडियो किसी यात्री ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में नर्स बस में बैठे एक यात्री के साथ मारपीट कर गाली गलौज करती देखी जा रही है। इतना ही नहीं बस के स्टॉफ ने भी यात्री के साथ मारपीट की।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद रनेह पुलिस को सूचना दी गई। रनेह पुलिस पीड़ित को थाने लेकर गई और गुंडागर्दी की सामान्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में मंगलवार को पेश किया गया। न्यायालय से जमानत के बाद पीड़ित ने समस्त साक्ष्यों के साथ एसपी को एक लिखित शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें पूरी घटना के बाद पुलिस की बदसलूकी एवं रुपये मांगने एवं रुपये न देने पर गंभीर मामलों में फंसाने का लेख किया गया है।

इस संबंध में नर्स नीलम यादव का कहना कि व्यक्ति स्वास्थ्य केंद्र पर शराब के नशे में उत्पात मचा रहा था, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। रनेह थाना प्रभारी चंदन सिंह का कहना है कि नर्स की शिकायत पर एक व्यक्ति को पकड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!