
डेंगू का मच्छर
साथ ही मलेरिया विभाग की टीम भी लार्वा सर्वे करने नहीं पहुंची। केवल मरीज मिलने की सूचना पर संबंधित क्षेत्रों में टीम के द्वारा सर्वे किया गया। जिससे लगातार मरीज सामने आ रहे हैं। टंडन बगीचा में एक ही परिवार के तीन सदस्य डेंगू पॉजिटिव हो गए थे। वहीं सिविल वार्ड में एक ही परिवार के चार लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
मलेरिया विभाग की लापरवाही इसमें ज्यादा सामने आती है क्योंकि ठंड के मौसम में अधिकारी निश्चिंत हो जाते हैं। उन्हें लगता है ठंड का हेल्दी सीजन शुरू हो गया है तो डेंगू नहीं होगा इसके चलते लार्वा सर्वे धीमा हो जाता है। इसके कारण डेंगू का लार्वा पनपने लगता है।
पांच साल के डेंगू पॉजिटिव केस
डेंगू के मरीज पिछले पांच साल में लगातार घटे, बड़े हैं। जिसमें वर्ष 2020 में 6 पॉजिटिव मरीज 2021 में 320 पॉजिटिव मरीज, 2022 में 71 मरीज 2023 में 179 और 2024 में 13 दिसंबर तक 277 डेंगू मरीज सामने आए हैं। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. मुकेश जैन का कहना है कि जैसे-जैसे ठंड का असर तेज हो रहा है, डेंगू के केस भी कम आ रहे हैं। पिछले दिनों केस बढ़े थे। अभी जहां जरूरत होगी वहां टीम भेजकर लार्वा सर्वे कराया जाएगा।