Damoh News: दमोह में मगरमच्छ ने चरवाहे पर किया हमला, कई दिनों में चौथी घटना

Crocodile attacked shepherd In Damoh, Fourth Incident In as many days

घायल चरवाहा

दमोह जिले की नदियों में इस समय मगरमच्छ का आतंक है। नदी में जा रहे लोगों पर लगातार मगरमच्छ के हमले हो रहे हैं। रविवार को तेंदूखेड़ा के ससनकला गांव से निकले एक जंगली नाले में मगरमच्छ ने 50 वर्षीय गोलू यादव पर हमला कर दिया। घायल के हाथ में चोट लगी है। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायल ने बताया कि वह बकरी चराने गया था। तभी एक बकरी नाले के नजदीक चली गई। उसे बचाते समय नाला में से एक मगरमच्छ ने आकर अचानक हमला कर दिया। बकरी तो बच गई, लेकिन मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। उसका हाथ घायल हो गया है। चार दिन में मगरमच्छ के हमले की यह लगातार चौथी घटना है।

दमोह जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार मगरमच्छ देखने मिल रहे हैं। उनके हमले बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को राजघाट से निकली व्यारमा नदी में नहाते समय मगर ने तेजगढ़ के गूड़ा गांव के बबलू पटेल पर हमला कर दिया था। इसमें उसका दाहिना पैर घायल हो गया। उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। उसके बाद जबेरा ब्लॉक के सिमरी खुर्द गांव में एक घर में मगरमच्छ घुस गया था, जिसे वन विभाग ने रेस्क्यू करके पकड़ा और माला जलाशय में छोड़ा। शनिवार सुबह हटरी गांव में व्यारमा नदी में पिता के साथ नहा रहे आठ साल के मासूम कृष्णा लोधी को मगरमच्छ दबोचकर पानी में ले गया था। दिनभर रेस्क्यू चला लेकिन मासूम का शव नहीं मिला। रविवार सुबह रेस्क्यू टीम ने शव बरामद किया। इसी दौरान घाट के पास मौजूद लोगों में से एक 50 वर्षीय बुजुर्ग पर फिर उसी मगरमच्छ ने हमला कर घायल करने का प्रयास किया था। वह समय रहते संभल गए। डीएफओ एमएस उईके ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दिनों में नदी की ओर न जाएं। नदी में मगरमच्छ होने पर वह हमला कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!