Damoh News : न्यूयॉर्क में छाया दमोह का शिवम छिरोलिया, गांव के बेटे की अमेरिका में दिखाई गई फिल्म

Damoh News: Success story of Shivam Chiroliya of Damoh shown in Times Square, New York

न्यूयॉर्क में दिखाई गई दमोह के युवक की फिल्म

हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह एक बार अमेरिका की न्यूयार्क सिटी जरूर घूमे, लेकिन हर कोई वहां तक नहीं  पहुंच पाता।  वहीं दमोह जिले के हटा ब्लॉक के मड़ियादो गांव का युवक शिवम छिरोलया इस समय अपनी काबिलियत के दम पर अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी के टाइम्स स्क्वायर में छाया हुआ है।

मडियादो के इस युवा की सफलता ने पूरे देश के साथ जिले को भी गौरवांन्वित किया है। बता दें, कि टाइम्स स्क्वायर में नामचीन हस्तियों, फिल्मी हस्तियों के वीडियो ही दिखाए जाते हैं। मड़ियादो निवासी 30 वर्षीय  छात्र शिवम छिरोलया की विपरीत परिस्थितियों में सफलता के कायल टॉपमेट कंपनी द्वारा शिवम को पूरे परिवार सहित विश्व के प्रतिष्ठित स्थलों में से एक न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में जगह मिली है। जहां बड़ी- बड़ी स्क्रीन पर इनका चित्रण किया गया है। शिवम द्वारा गांव से निकलकर कैसे अच्छा मुकाम हासिल करे जैसे सकारात्मक वीडियो को अपलोड किया गया था। जिसे देखने के बाद अमरेकिन कंपनी टॉपमेट द्वारा प्रभावित होकर शिवम की कहानी न्यूयार्क में दिखाई जा रही है। टाइम्स स्केवर द्वारा अमेरिका के हृदय न्यूयार्क में शिवम की सफलता और मुकाम का वीडियो चलाकर उसकी सूचना शिवम छिरोल्या को दी गई।

प्राथमिक शिक्षा मडियादो और बाद में बंगलौर आईआईएससी  से शिक्षा पाने वाले शिवम छिरोलया इस समय अमेरिकन सेमीकंडक्टर कंपनी क्वालकॉम बैंगलोर में कम्यूटर विजन रिसर्चर के रूप में कार्य कर रहे हैं। शिवम ग्रामीण परिवेश से हैं, इनके पिता मनोज छिरोलया मूकबधिर हैं और मां गृहणी हैं। आर्थिक स्थिति से कमजोर होने के बाबजूद शिवम ने अथक मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया। बता दें कि शिवम छिरोलया का इसरो में साइंटिस्ट. बी एग्जाम में भी सिलेक्शन हुआ था। इसके अलावा देश भर से रिलाइंस फाउंडेशन द्वारा चुने जाने वाले 40 योग्यताधारी में सिलेक्शन हुआ था और शिक्षा के लिए छह लाख रुपये भी दिए गए थे। हालांकि शिवम ने कम्यूटर विजन रिसर्च पद चयन किया।

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्स्क्वायर जैसे प्रतिष्ठत जगह शिवम को परिवार सहित जगह मिलने के बाद उनके परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा और सभी बधाई दे रहे हैं। इस मुकाम पर पहुंचने वाले शिवम का कहना है की सफलता के मार्ग पर कोई बहाने नहीं होते। मेहनत और समर्पण किसी भी परिस्थिति को पार कर सकते हैं। मैं अपने करियर की यात्रा के दौरान प्राप्त सहायता के लिए कृतज्ञ हूं।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!