Damoh News: निर्माणाधीन पुल से बाइक सवार जीजा गिरा, अस्पताल में जीजा की मौत

Brother-in-law riding a bike fell from the under-construction bridge, brother-in-law died in hospital

पुलिया पर पड़ी बाइक

दमोह जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेरिया मार्ग पर गुरुवार रात बाइक सवार जीजा-साले एक निर्माणाधीन पुलिया से बाइक सहित नीचे गिर गए। इस हादसे में जीजा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि साले को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जांच में लिया।

जानकारी के अनुसार रसोइया गांव निवासी हरीश पिता परशु बंसल (18) अपने साले अजय पिता नन्हे भाई बंसल (22) के साथ बाइक से अपने घर रसोइया गांव जा रहा था। दोनों बाइक सवार जैसे कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेरिया मार्ग में बन रहे पुलिया के समीप पहुंचे बाइक सहित नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद मजदूरों ने तत्काल कुम्हारी थाना पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने साले-जीजा को पुल से निकालकर कुम्हारी स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां हरीश की इलाज के दौरान मौत हो गई और साले अजय बंसल को गंभीर हालत में इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भिजवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही कुम्हारी थाना प्रभारी रोहित कुमार द्विवेदी, एएसआई राजेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे।

मार्ग नहीं किया डायवर्ट

शुक्रवार सुबह ग्रामीण भी घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिया के समीप किसी भी प्रकार के बैरिकेड या सांकेतिक परिवर्तन मार्ग बोर्ड नहीं लगाए गए हैं। इससे यह हादसा हो गया। निर्माण एजेंसी की यह लापरवाही है, जिससे एक युवक की जान चली गई। पुलिस ने शुक्रवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!