Damoh News: दमोह रेलवे स्टेशन के बाहर ट्रेन पहुंचने से पहले दो रिश्तेदारों के बीच जमकर लात-घूंसे चले

Before the train arrived outside Damoh railway station, kicks, punches took place between two relatives

एक दूसरे के साथ मारपीट करते यात्री

दमोह रेलवे स्टेशन के बाहर शनिवार की रात दो रिश्तेदारों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें तीन लोग एक दूसरे को दे दनादन लात-घूंसों से मारपीट कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि यहां खड़े लोग इस वीडियो में मूक दर्शक बने हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन किसी ने भी बीच बचाव नहीं किया और जीआरपी और आरपीएफ पुलिस भी इस बात से अनजान बनी रही। करीब पांच मिनट तक यह यात्री एक दूसरे के साथ मारपीट करते। तभी उनके साथ आई एक महिला ने किसी तरह बीच बचाव किया और रेलवे स्टेशन के अंदर ले गई।

बताया जा रहा है दमोह के हटा ब्लाक के रसीलपुर गांव निवासी तीन रिश्तेदार जिसमें एक महिला भी शामिल थी। शनिवार कि रात सागर की ओर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। ट्रेन आने में कुछ समय देर थी इसलिए सभी रेलवे स्टेशन के बाहर निकल आए और तीन लोगों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई और तीनों ने एक दूसरे पर लात घूसों की बारिश कर दी। वहां खड़े लोग इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करते रहे। वीडियो में करीब पांच मिनट तक ये तीनों युवक एक दूसरे से मारपीट कर रहे और महिला कहती रही कि ट्रेन आने वाली है मत लड़ो लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद महिला ने बीच बचाव किया और तीनों को स्टेशन के अंदर ले गई।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग यह भी लिख रहे हैं कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के साथ इसी प्रकार की असुरक्षा बनी रहती है। आरपीएफ और जीआरपी पुलिस हमेशा ही रेलवे स्टेशन पर होने वाली घटनाओं से अनजान होती है। जिससे ऑटो चालक और यात्रियों के बीच भी इसी तरह का संघर्ष होता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!