सड़क निर्माण के दौरान मौजूद विधायक
दमोह जिले में हटा विधानसभा की भाजपा विधायक उमादेवी खटीक पर लोगों ने आरोप लगाया है कि एक अवैध कालोनी तक जाने के लिए उन्होंने सीएम राइज स्कूल की जमीन पर स्वयं खड़े होकर सड़क का निर्माण कराया है। हालांकि, विधायक का कहना है की ग्रामीणों की मांग थी जिसे पूरा किया है। एक ओर सरकार अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की बात कर रही है तो दूसरी ओर हटा विधायक अवैध कॉलोनी के लिए सड़क निर्माण को लेकर अड़ गई। सोमवार को विधायक खटीक ने स्वयं खड़े होकर सड़क बनवाई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शासकीय सीएम राइज स्कूल की जमीन के पीछे अवैध कॉलोनी काटकर प्लाट बेंचे गए हैं। इसके बाद प्लाट रजिस्ट्री में दर्शाई गई सड़क को आधार मानकर दो प्लाट विक्रेताओं को आयुक्त सागर द्वारा सड़क खोलने के निर्देश एसडीएम को दिए थे। तभी सड़क खोल दी गई थी। इसके बाद नगर पालिका सीएमओ राजेंद्र खरे ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए बिना पीआईसी बिना परिषद की अनुमति के सड़क स्वीकृत कर दी और निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया।
हटा नगर में कई ऐसी सड़कें हैं, जो जर्जर हालत में उनमें मरम्मत के लिए बजट नहीं होने की बात कही जा रही है। विधायक उमा देवी खटीक के समक्ष हटा बीईओ बीएस राजपूत ने स्कूल का पक्ष रखते हुए बताया कि स्कूल जमीन का मामला आयुक्त सागर के यहां विचाराधीन है। स्कूल प्रबंधन हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है, लेकिन विधायक ने उनकी एक नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि हम जनप्रतिनिधि हैं। हमें आम लोगों की समस्या में मदद करना है। लोगों को सड़क नहीं है परेशान हो रहे हैं। इसलिए अभी सड़क बन जाने दो जब कोर्ट का निर्णय आएगा तो बंद करा देना।
बताया जा रहा है कि इस कॉलोनी में विधायक के एक नजदीकी ने अपना घर निर्माण कार्य किया है। निर्माण कार्य में विधायक का स्वयं खड़ा होना इस सड़क के लिए उनकी व्यक्तिगत रूचि को दर्शा रहा है। क्योंकि कई अन्य सड़के ऐसी हैं, जहां से बारिश में मरीजों को खाट पर पैदल चलकर मुख्य मार्ग तक जाना पड़ रहा है और सैकड़ों स्कूली बच्चों को कीचड़ में से निकलना पड़ रहा है। जबकि यहां से दो सड़कें हैं, जिससे ग्रामीण निकल सकते हैं। लेकिन नगर सबसे पास इसी जगह से पड़ता है। इसलिए पूरे लोग इसी सड़क के उपयोग करने के पक्ष में है।
नगरपालिका अध्यक्ष शैलेंद्र खटीक का कहना है कि स्कूल की जमीन पर सड़क बनाना गलत है।लेकिन नगर पालिका सीएमओ किसी की नहीं सुन रहे हैं, अपनी मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं। बीईओ बीएस राजपूत का कहना है कि विधायक को स्कूल की वस्तु स्थिति से अवगत कराया था, लेकिन वह अभी सड़क निर्माण के पक्ष में है। विधायक उमादेवी खटीक का कहना है कि मेरे पास पुरैना गांव के लोग सड़क की समस्या को लेकर आए थे, इसलिए सड़क निर्माण कराया गया है।