
एसपी को ज्ञापन सौंपने पहुंचा पीड़ित
दमोह जिले के हिंडोरिया थाना के पिपरियाकला गांव निवासी पूरन अहिरवार ने दबंगों की धमकी के चलते अपने बेटे के विवाह की रछवाई निकालने के लिए पुलिस सुरक्षा दिलाने की मांग करते हुए एक ज्ञापन एसपी को दिया है। पूरन ने बताया कि मेरे बेटे चतुर्भुज अहिरवार की शादी में रछवाई फिराने के लिए थाना हिंडोरिया में आवेदन दिया था, कि बेटे की शादी पांच जून को है, जिसकी रछवाई घोड़े पर फिरना है। उसके लिए सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। पुलिस ने गांव में आकर सभा की उसके बाद हम लोग दमोह चले गए और दमोह से गांव आ रहे थे। तभी गांव के रास्ते में खड़े मुट्टा उर्फ ओमकार लोधी, मेघराज लोधी व अन्य लोगों ने रास्ते में मारपीट करते हुए जातिगत अपमान किया और कहा कि इतने बड़े हो गए कि हम लोगों के सामने घोड़े पर रछवाई फिराओगे। जिसकी शिकायत थाना हिंडोरिया में करने गए थे, तो वहां पुलिस ने रिपोर्ट ना लिखकर आवेदन ले लिया था।
पीड़ित ने बताया कि हम लोग डरे और भयभीत हैं गांव के दबंग कोई घटना कर सकते हैं। दबंगों ने सभी रास्ते बंद कर दिए इसलिए हम लोगों को आने, जाने में परेशानी हो रही है। दबंगों का कहना है यदि आप लोग नहीं माने तो गांव में नहीं रहने देंगे। यदि हम लोगों के साथ कोई घटना घटती है तो उसके जिम्मेदार यही लोग होंगे। इसलिए निवेदन है दबंगों के खिलाफ तत्काल कार्यवाई कर विवाह की रछवाई फिराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए।