सारंग के खिलाफ शिकायत करने पहुंचे कांग्रेसी नेता
पटवारी बोले सारंग के खिलाफ पर्याप्त सबूत
इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा ने कहा है कि ‘नर्सिंग घोटाला मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पर्याप्त सबूत सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को दिए। तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ही नियम बदले। इसी के आधार पर भ्रष्टाचार किया गया। हमने पुलिस से कहा है कि इसकी जांच होनी चाहिए। पुलिस ने 14 दिन का समय मांगा है। हम 18 तारीख को फिर प्रदर्शन करेंगे। महिलाओं के उप नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ प्रदर्शन पर पटवारी ने कहा कि चोर की दाढ़ी में तिनका। इन महिलाओं को ऐसे समय में किसने और क्यों भेजा? अगर आप सच्चे हो तो डर कैसा?’
सिंघार बोले विश्वास सारंग कितने डरे हुए हैं यह सभी लोग समझ सकते हैं
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि विश्वास सारंग कितने डरे हुए हैं, यह सभी लोग समझ सकते हैं। सदन में उन्होंने झूठ बोला। वे मंत्री पद क्यों नहीं छोड़ते? निष्पक्ष जांच के बाद अगर वे सही निकलते हैं तो फिर मंत्री बन जाएं। महिलाओं के प्रदर्शन पर सिंघार ने कहा कि लाड़ली बहनों के पैसे सरकार पहले ही खा गई। इन बेचारी बहनों के बारे में क्या बोलूं?
प्रदेश सरकार से बड़ी कार्रवाई की मांग
गौरतलब है कि एफआईआर नर्सिंग घोटाले, नीट पेपर लीक सहित अन्य मुद्दों को लेकर करवाया गया है। बताते चले कि कांग्रेस लंबे समय से नर्सिंग घोटाले मामले को लेकर प्रदेश सरकार से बड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है। हालांकि अभी तक इस विषय में कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया। जिसको देखते हुए जीतू पटावरी ने मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ नर्सिंग घोटाले को लेकर FIR दर्ज करवाई है। पटवारी ने बैठक के बाद यह फैसला लिया। बता दें कि सदन में भी नर्सिंग घोटाले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला था।
कांग्रेस नेताओं के सामने ही पहुंच गईं महिलाएं
भोपाल के टीटी नगर थाने में अजीब स्थिति निर्मित हुई जब नर्सिंग मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार उप नेता प्रतिपक्ष हेमन्त कटारे थाने में आवेदन देने गये थे। तभी थाने में महिला उत्थान व सशक्तिकरण मंच की महिलाएं थाने पहुंच गयीं और उमंग सिंघार व हेमन्त कटारे के खिलाफ जोर-जोर से नारे लगाने लगीं। उमंग और हेमन्त को गिरफ्तार करो, गिरफ्तार करो- गिरफ्तार करो| महिलाओं का कहना था कि ये दोनों नेता महिलाओं के प्रति अच्छी भावनाएं नहीं रखते हैं। दोनों के खिलाफ बलात्कार के मामले दर्ज हो चुके हैं। कटारे के खिलाफ बलात्कार और अपहरण का मामला माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।
महिलाओं ने कहा सिंघार और कटारे महिला विरोधी
महिला उत्थान व सशक्तिकरण मंच की सुषमा चौहान, सुनीता प्रमोद शुक्रवारे, सतविंदर कौर, रोहिणी सिंह, सरिता सिटोके, शोभा वाघ आदि ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमन्त कटारे का व्यवहार महिलाओं व युवतियों के प्रति अशोभनीय व अपमानजनक रहा है। महिलाओं ने टी टी नगर थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर दोनों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग भी की है।