नर्मदापुरम। नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम् में 10 मई 2023 से आरंभ होने वाली शासन की मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 की आवश्यक तैयारी एवं रूपरेखा तैयार किए जाने हेतु नगर पालिका सीएमओ नवनीत पाण्डेय द्वारा शुक्रवार 05 मई को प्रातः11.00 बजे से कार्यालय नगर पालिका सभाकक्ष में नगर पालिका के सभी शाखाओ के अधिकारी एवं कर्मचारियों की आवश्यक बैठक ली गई। जिसमें अनुपस्थित नगेन्द्र सिंह सोलंकी समयपाल,भूपेन्द्र वर्मा समयपाल,अजीत ठाकुर समयपाल , दुलारे यादव समयपाल की अनुपस्थिति के कारण सेवा समाप्ति करने के लिए कारण बताओ सूचना पत्र एवं गौरव वर्मा सहायक ग्रेड-3, आसिफ खॉन सहायक ग्रेड-3, कमलेश तिवारी स्वास्थ्य उप-निरीक्षक की वेतन वृद्धि रोके जाने संबंधी कारण बताओ सूचना पत्र तथा महेन्द्र सिंह तोमर प्र.सहायक यंत्री, श्रीमति दिव्या मिश्रा सिटी मिशन मैनेजर एवं श्रीमति प्रतिमा बिलिया उपयंत्री द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को बैठक में उपस्थिति की सूचना नहीं दिए जाने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए। वही मुख्यमंत्री जी की जनहित से जुड़ी जनसेवा अभियान में होने वाली किसी भी प्रकार की कमी त्रुटि एवं बिलंब नहीं पाए जाने के स्पष्ट निर्देश प्रसारित करते हुए जनसेवा अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने एवं दोषी अधिकारी कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही किए जाने के स्पष्ट निर्देश प्रसारित किए गए।