नर्मदापुरम जिले की बरखेड़ी तहसील के ग्राम धड़ाव पड़ाव के समीप निर्मित होने वाली दूधी सिंचाई परियोजना किसानों की समृद्धि का द्वार खोलेगी. दूधी नदी पर 162 मीटर लम्बाई एवं 38 मीटर ऊंचाई के बाँध का निर्माण कराया जाएगा.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बनखेड़ी नर्मदापुरम में 2631 करोड़ 74 लाख लागत की दूधी सिंचाई परियोजना का भूमि-पूजन किया. परियोजना से एक लाख 36 हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र में सिंचाई होगी. इस दौरान उन्होंने कहा है कि किसानों के कल्याण के लिए मैं कोई कसर नहीं छोडूंगा. दूधी सिंचाई परियोजना से किसानों के समृद्धि के द्वार खुलेंगे. लाड़ली बहनों को मजबूर नहीं मजबूत बनाया जा रहा हैं.
जारी प्रेस नोट के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने पहले वादा किया था कि दूधी नदी पर बांध बनाया जाएगा, वह आज पूरा हो रहा है. मुझे बनखेड़ी क्षेत्र का बहुत प्यार मिला है. दूधी नदी पर 2631 करोड़ से बांध बनेगा, जिससे इस क्षेत्र के खेतों को पानी मिलेगा और किसानों के घर में खुशहाली आएगी. दूधी नदी पर बांध तो बनेगा ही, डोकरीखेड़ा डेम भी बनाया जाएगा.सीएम चौहान ने आगे कहा कि राज्य की उनकी सरकार की ओर से विकास के कार्य निरंतर किए जा रहे हैं. सड़कों का जाल बिछाया गया है. पूर्व में किसानों को साल में एक फसल लेना मुश्किल होता था. अब दो ही नहीं तीन फसल ली जा रही हैं. मूंग की तीसरी फसल की खरीदी भी सरकार द्वारा की जा रही है. किसानों की समृद्धि के लिए हर कदम उठाये जा रहे हैं.
बहनों को मजबूर नहीं मजबूत बनाया जा रहा
सीएम ने कहा, बहनों को मजबूर नहीं मजबूत बनाया जा रहा है. इतना ही नहीं स्व-सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को और मजबूत किया जाएगा। इससे सामाजिक क्रांति आ रही है. बहन-बेटी इज्जत के साथ जिएं, इसका ध्यान रखा जा रहा है. शराब के अहाते बंद कराए गए हैं। जो बहनों पर अत्याचार करेंगे, उन दुष्टों को कठोर दंड देंगे. अत्याचारियों के घरों पर बुलडोजर चलाए जाएंगे। प्रदेश में दुराचारियों को फांसी का प्रावधान किया गया है.
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसानों के हित में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है. किसान सम्मान निधि की राशि अब 12 हजार की गई है. केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं से हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना जैसी अनेक हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है.
मेधावी छात्रों को मिलेगा 25 हजार
मेधावी विद्यार्थियों के लिए लैपटॉप की राशि 25 हजार दी गई है. अब विद्यार्थियों को साईकिल की राशि भी अंतरित की जाएगी. स्कूल में पहले नंबर पर आने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी दी जाएगी. मेधावी विद्यार्थी योजना के तहत उच्च शिक्षा की फीस भी सरकार भरेगी. बुजुर्गो को तीर्थ-दर्शन योजना में हवाई जहाज से तीर्थ-दर्शन कराया जा रहा है. सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि दूधी नदी पर बांध से क्षेत्र में समृद्धि आएगी.
इस क्षेत्र के करीब 50-60 गांवों को डोकरीखेड़ा बांध बनाए जाने से बहुत लाभ होगा. विधायक ठाकुर दास नागवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान द्वारा आज दूधी परियोजना का भूमि-पूजन किया गया है. इसके बनने से इस क्षेत्र में समृद्धि आएगी. मुख्यमंत्री चौहान द्वारा प्रदेश के साथ बनखेड़ी क्षेत्र के विकास के लिए भी निरंतर कार्य किए जा रहे हैं.