सीएम शिवराज का ऐलान,स्ट्रीट वेंडर्स से अब नहीं होगी कोई वसूली, ठेला खरीदने मिलेगी सब्सिडी |

shivraj singh chouhan

मध्य प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स के लिए खुशखबरी है। अब किसी भी शहर में स्ट्रीट वेंडर्स से रोजाना लिए जाने वाले शुल्क की वसूली नहीं होगी। सिर्फ रजिस्ट्रेशन के लिए नाम मात्र का शुल्क लिया जाएगा। यह बड़ा ऐलान सीएम ने हाथ ठेला चालक, फेरी एवं रेहड़ी वालों की महापंचायत में किया।

मुख्यमंत्री ने स्ट्रीट वेंडर्स को कहा कि ‘आपकी जिंदगी को आसान बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। हाथठेला लगाने के लिए व्यवस्थित और उपयुक्त स्थान तैयार किए जाएंगे। गरीबों की जिंदगी में खुशियां लाने का प्रयास हमेशा जारी रहेगा। हाथ ठेला रोजी-रोटी का साधन है।जिनके पास हाथ ठेला नहीं है उनको सब्सिडी पर हाथ ठेला देने की योजना बनाई जाएगी।

सीएम बोले कि हाथ ठेला खरीदने सरकार 5 हजार रूपए सब्सिडी देगी। गरीबों की तकलीफों को दूर करना शिवराज का धर्म है। आगे कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स मेहनतकश भाई-बहन हैं। अपना खून-पसीना एक कर रोजी-रोटी कमाते हैं। आप श्रम साधक हैं, आपके बिना दुनिया नहीं चल सकती है। आप घर-घर पहुँच कर लोगों को सामान की बिक्री करते हैं।

cm shivraj singh

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि गांव से शहर में आने वाले गरीबों के रहने की व्यवस्था की जाएगी। माफिया से छुड़ाई गई 23 हजार एकड़ जमीन पर गरीबों को पट्टा दिया जाएगा। जनता की तकलीफों को दूर करना सरकार का धर्म है। उन्होंने लाड़ली बहना योजना का भी जिक्र किया।

मुख्यमंत्री ने महापंचायत में पहुंचे लोगों से कहा कि कमजोर नहीं ताकतवर बनो। इसके लिये जरूरी है कि संगठित होकर काम करें। अपना एक संगठन बनायें। हाथठेला में कचरा पेटी रखें और सोलर बेट्री लगायें। शराब नहीं पियें। मुख्यमंत्री ने पीएम स्व-निधि योजना में प्रतीकस्वरूप हितग्राहियों को लाभान्वित किया।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हाथठेला-चालक और पथ-विक्रेताओं के लिये शहरों में हॉकर्स जोन बनाये जाना चाहिये। उन्हें शासन की सभी जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना काल में लगातार पथ-विक्रेताओं की चिंता की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम स्व-निधि योजना लागू कर कोरोना काल में पथ-विक्रेताओं को बहुत बड़ी राहत दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!