
माखन नगर (नर्मदापुरम)। ग्राम पंचायत बागलखेड़ी में स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को एक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और साफ-सफाई बनाए रखने की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में ग्राम सरपंच रामभरोस यादव, पंचायत सचिव तुलाराम सनारे, व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। रैली के दौरान लोगों ने नारे लगाए और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया।
सरपंच यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि “स्वच्छता सिर्फ एक दिन का काम नहीं, बल्कि यह हमारी दैनिक आदत का हिस्सा बननी चाहिए।” सचिव तुलाराम सनारे ने भी ग्रामीणों से अपील की कि वे खुले में शौच न करें, कचरा इधर-उधर न फेंकें और अपने आस-पास साफ-सफाई बनाए रखें।