Chhindwara News: दोस्तों के साथ नहाने गया बालक मोहखेड़ के आमानाला स्टॉप बांध में डूब गया

Chhindwara boy who went to take bath with his friends drowned in dam accident Amanala stop of Mohkhed

रेस्क्यू करती टीम

छिंदवाड़ा में गांव के दोस्तों के साथ डैम में नहाने गया बालक हादसे का शिकार हो गया। नहाते वक्त 15 साल का ये बालक गहरे पानी में चला गया, जहां पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मामला मंगलवार दोपहर का है। लेकिन पुलिस को खबर शाम को लगी, जिसके बाद लाश निकालने में काफी देर हो गई और अंधेरे में शव को निकाला जा सका।

जानकारी में मोहखेड़ पुलिस ने बताया कि सिंगपुर निवासी 15 वर्षीय निखिल पिता कन्हैया कड़वे नामक बालक प्रतिदिन की तरह मंगलवार की सुबह अपनी साइकिल से स्कूल गया था। लेकिन शाम को वापस नहीं लौटा। इसके बाद उसके पिता कन्हैया ने पतासाजी की तो निखिल की साइकिल आमानाला स्टॉप डैम के समीप मिली। यहां पूछताछ करने पर पता चला कि निखिल अपने तीन-चार दोस्तों के साथ गांव के बाहर स्थित आमानाला के स्टॉप डैम गया था।

सभी दोस्त दोपहर डेढ़ बजे के आसपास यहां नहा रहे थे, तभी निखिल गहरे पानी में चला गया और डूब गया, जिसके बाद दोस्त घबराकर भाग निकले। शाम को पिता ने बालक की साइकिल जब यहां देखी तो पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और देर शाम शव को बाहर निकाला गया। अंधेरा होने की वजह से शव का पोस्टमॉर्टम बुधवार की सुबह कराया जाएगा। पुलिस ने फिलहाल प्रकरण में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!