खमारपानी पुलिस चौकी से शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी पर एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी अजय पांडे ने तत्काल टीमें गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मामला बीते अप्रैल माह का है, जब खमारपानी क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की लापता हो गई थी। परिजनों ने मई महीने में खमारपानी चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि लड़की 30 वर्षीय युवक के साथ फरार हुई थी। पुलिस लगातार दोनों की तलाश कर रही थी। शुक्रवार को सूचना के आधार पर महाराष्ट्र के खापा क्षेत्र से लड़की और आरोपी को बरामद किया गया। महाराष्ट्र पुलिस ने दोनों को खमारपानी चौकी पुलिस को सौंप दिया था।
चौकी से फरार हुआ आरोपी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शनिवार सुबह आरोपी पुलिस की आंखों में धूल झोंककर चौकी से फरार हो गया। जैसे ही यह खबर फैली, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। चौकी की लापरवाही भी इस मामले में सवालों के घेरे में है।
एसपी बोले – जल्द पकड़ा जाएगा आरोपी
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अजय पांडे ने कहा कि खमारपानी चौकी से एक आरोपी फरार हुआ है। टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पूरे जिले की सीमाएं सील कर दी गई हैं और आसपास के थानों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
चौकी की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना के बाद चौकी की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिसकर्मियों की सतर्कता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यह पहला मौका नहीं है,जब आरोपी चौकी से फरार हुआ हो, लेकिन इस बार मामला नाबालिग से जुड़ा होने के कारण पुलिस की लापरवाही पर उंगलियां उठना लाज़मी है।