![MP: छिंदवाड़ा में वरिष्ठ पत्रकार पर हमला, बदमाशों ने हाथ-पैर तोड़े, सिर फोड़ा, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बचाई जान Senior journalist Lalit Deharia attacked in Chhindwara's Chaurai](https://i0.wp.com/staticimg.amarujala.com/assets/images/4cplus/2024/09/22/asapatal-ma-bharata_8f1f45c84360dd4507c65e1229e3cd0e.jpeg?resize=414%2C233&ssl=1)
अस्पताल में भर्ती
इधर, पत्रकार ललित डेहरिया पर हुए हमले की सूचना मिलने पर सांसद विवेक बंटी साहू और प्रेस क्लब के सभी सदस्य निजी अस्पताल पहुंचे। सांसद के आने के बाद एडिशनल एसपी और एसपी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान सांसद बंटी ने पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही।
प्रेस क्लब ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
इधर, छिंदवाड़ा प्रेस क्लब ने पत्रकारों ने भी हमलावरों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
पांच टीमों वाली SIT गठित
पत्रकार पर हुए हमले की जांच और हमलावारों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी (विशेष जांच दल) गठित की गई है। साइबर टीम समेत पांच अलग-अलग टीमें मामले की जांच में जुटी हुई हैं। आरोपियों तलाश के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अस्पताल में भर्ती वरिष्ठ पत्रकार ललित की तस्वीरें…