प्रणोति राय
छिंदवाड़ा में परासिया नगर के वार्ड क्रमांक पांच मैग्जीन लाइन में 22 साल की युवती ने आत्महत्या कर ली। युवती ने हाल में पीएससी की परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में असफलता ने उसे ऐसा तोड़ा कि उसने फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। 24 साल की प्रणोति राय ने पीएससी की परीक्षा दी थी। रिजल्ट आने पर सेलेक्शन नहीं होने से परेशान थी। उसने दोपहर में अपने चाचा को फोन किया था।
बता दें कि प्रणोति ने चाचा से कहा कि सबका सेलेक्शन हो रहा है। उसका सेलेक्शन क्यों नहीं हो रहा है। उसे समझाया गया, उसके कई रिश्तेदारों ने उसे समझाया भी था। लेकिन वह इतने डिप्रेशन में परिवार को महसूस नहीं हुई कि मौत को गले लगा लेगी। मोहल्ले के न्यू ईयर सेलिब्रेशन में उसने जमकर मस्ती की थी। गुरुवार को भी वह शाम को छत पर घूमी। इसके बाद कमरे में आकर पढ़ाई करने लगी। टेबलेट पर वह पढ़ाई कर रही थी। वीडियो की आवाज कमरे से बाहर तक आ रही थी।
उसकी मां ने खाना खाया। बेटी को खाने के लिए कहने वह कमरे में गई। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। पुकारने पर भी जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो उसके पिता को सूचना दी गई। पिता ने आकर दरवाजा तोड़ा। अंदर उनकी बेटी ने पंखे पर एक शाल और एक दुपट्टे से फंदा बनाकर अपनी जान दे दी।
इस होनहार बेटी को अंतिम विदाई देने लोग उमड पड़े। आज सब ओर यही चर्चा थी कि एक असफलता विद्यार्थियों को इतना तोड़ देती है कि अपने परिवार को गमजदा कर जान दे देते हैं। परीक्षा के रिजल्ट ने प्रणोति का दिल तोड़ा। लेकिन उसके उठाए कदम ने परिवार को उनकी उम्मीदों, सपनों और आकांक्षाओं को पूरी तरह तोड़ दिया।