गांव के कोटवार ने दी पुलिस को सूचना
घटना की जानकारी मिलते ही गांव के कोटवार ने पुलिस को सूचना दी। लावाघोघरी पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अजय पांडे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
गठित की गई विशेष पुलिस टीम
एसडीओपी राजेश बंजारे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सी एल उईके की अगुवाई में एक विशेष टीम बनाई गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर रितुलाल को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने किया गुनाह कबूल
पुलिस द्वारा की गई सघन पूछताछ में रितुलाल ने बताया कि उसने कई बार पत्नी को शराब छोड़ने की समझाइश दी थी, लेकिन सुनीता के न मानने पर वह गुस्से में आ गया और डंडे से वार कर दिया। उसका इरादा हत्या करने का नहीं था, लेकिन मार इतनी जबरदस्त थी कि सुनीता की जान चली गई। रितुलाल को 12 जून 2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।