Chhatarpur News : सुमेधी मामले में गरमाई सियासत, पीड़ित परिवार से मिलेंगे जीतू पटवारी।

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के शुमेडी गांव में शनिवार को दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज़ में हुई किडनैपिंग और गोलीबारी की वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया। हथियारों से लैस करीब दर्जनभर बदमाशों ने एक महिला और उसके दो बच्चों को जबरन अगवा कर लिया। विरोध करने पर महिला के पति पर जानलेवा हमला किया गया, वहीं उसकी मां के साथ भी मारपीट की गई। इस सनसनीखेज घटना का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। पुलिस ने मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों का हमला, महिला और बच्चों की किडनैपिंग

शनिवार दोपहर शुमेडी गांव में अचानक अफरा-तफरी मच गई जब एक बोलेरो और बाइकों पर सवार हथियारबंद बदमाश गांव में दाखिल हुए। चश्मदीदों के मुताबिक, बदमाश सीधे पीड़ित हरिराम पाल के घर पहुंचे और उसकी पत्नी व दो छोटे बच्चों को जबरन गाड़ी में खींचकर ले गए। विरोध करने पर हरिराम पर हमला कर उसे अधमरा कर दिया गया। बदमाशों ने हरिराम की मां के साथ भी मारपीट की और गांव में खुलेआम गोलियां चलाईं। इस हमले से पूरा गांव दहशत में आ गया।

प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला, आरोपी ने रची पूरी साजिश

पुलिस जांच में सामने आया है कि यह मामला कथित प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है। मुख्य आरोपी संजय सिंह राजपूत ने अपने साथियों के साथ पूरी योजना बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया। बताया गया कि महिला को अगवा करने से पहले आरोपियों ने पीड़ित परिवार पर जानलेवा हमला किया और गांव में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की।

वायरल हुआ वारदात का वीडियो, प्रशासन पर बढ़ा दबाव

घटना के दौरान गांव के एक युवक ने पूरी वारदात को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में आक्रोश फैल रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे आरोपी हथियार लहराते हुए खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं।

पुलिस ने लिया एक्शन, 7 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी संजय सिंह राजपूत समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। महिला और उसके दोनों बच्चों को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है। वारदात में प्रयुक्त बोलेरो और बाइकों को भी जब्त कर लिया गया है। एसपी अगम जैन ने बताया कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कांग्रेस व भाजपा आमने-सामने

घटना ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। कांग्रेस ने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय जांच समिति गठित की है और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर, भाजपा विधायक अरविंद पटेरिया ने भी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से भी पीड़ित की वीडियो कॉल पर बात करवाई, जिन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

गांव में पसरा सन्नाटा, ग्रामीणों में भय का माहौल

वारदात के बाद से शुमेडी गांव में दहशत का माहौल है। महिलाएं और बच्चे सहमे हुए हैं और ग्रामीणों की जुबां पर एक ही सवाल है—”क्या अब हम सुरक्षित हैं?” इस घटना ने ग्रामीण सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस और प्रशासन की अगली कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!