Chhatarpur News: आईपीएल पर सट्टा लगाने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, कार-चार मोटरसाइकिलें जब्त

crime demo

छतरपुर में आईपीएल सट्टे का भंडाफोड़ हुआ है। सट्टा खिलाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच हजार रुपये नगद, चार नग मोबाइल, एक होन्डा कंपनी की कार कीमत करीबन 12 लाख रुपये चार मोटरसाइकिलें, कुल मशरुका 14 लाख 35 हजार रुपये का जब्त किया गया है।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा संबंधित पुलिस अधिकारियों को जुआरियों, सटोरियों एवं जुआ- सट्टा का संचालन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में गुरुवार को देहात एवं कस्बा भ्रमण के दौरान हाइवे रोड पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मुडवारा में कुछ व्यक्ति एक कार में मोबाइल से आईपीएल टीमों पर क्रिकेट मैच का हार जीत का दाव लगाकर अपने-अपने मोबाइलों से सट्टा खेल रहे हैं।

थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सतीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ग्राम मुडवारा पहुंचे। मुखबिर के बताए हुए स्थान पर जाकर देखा तो खेत पर खड़ी एक कार में अंदर से लाइट जलती हुई दिखाई दी, जिसे टार्चो की रोशनी से देखकर घेराबन्दी कर अंदर खोल कर देखा। इसमें बैठे व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपने नाम मनीष पिता स्व.सुदामा साहू (31) निवासी मुसाफिर खाना नौगांव, दिनेश पिता इन्द्रपाल यादव (23) निवासी ग्राम मुडवारा थाना नौगांव, हेमन्त पिता दुर्गा प्रसाद सोनकर (26) निवासी ग्राम बिलहरी थाना नौगांव, राजेन्द्र पिता दशरथ यादव (34) निवासी ग्राम मुडवारा, नील पिता भागीरथ यादव (26) निवासी ग्राम बिलहरी बताया। सभी की तलाशी लेने पर अपने-अपने मोबाइलों में ऑनलाइन सट्टा की आईडी पर आईपीएल के मैचों पर हार-जीत का दांव लगाते पाए गए।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पांच हजार रुपये नगद, चार नग मोबाइल, एक होन्डा कम्पनी की कार कीमत करीबन 12 लाख रुपये, चार मोटरसाइकिलें, कुल मसरुका 14 लाख 35 हजार रुपये का जब्त किया गया है। गिरफ्तार पांचों अभियुक्त के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई। पकड़े गए सट्टेबाजों में अभियुक्त मनीष के विरुद्ध जुआ एक्ट, दिनेश के विरुद्ध मारपीट संबंधी अपराध एवं राजेंद्र के विरुद्ध जुआ, सट्टा अधिनियम के तहत पूर्व के अपराध पंजीबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!