
मटके का पानी पीने के बाद बिगड़ी मजदूरों की हालत
दरअसल, जिले के ग्रामीण अंचल संग्रामपुर में गुरुवार सुबह चार मजदूर खेत में काम करने गए थे। दोपहर में मजदूरों ने भीषण गर्मी के बीच खेत में रखे मटके से पानी पी लिया, इसके बाद से उनकी तबीयत खराब होने लगी। कुछ देर बाद मजदूरों ने खाना खाया और एक बार फिर से उसी मटके से पानी निकाल कर पी लिया। इसके बाद चारों मजदूरों को उल्टियां होने लगी और वे खेत में ही तड़पने लगे। करीब आधे घंटे तक खेत में पड़े रहने के बाद एक मजदूर ने किसी तरह कॉल कर एक परिचित सूचना दी, इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चारों मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मामला जहरखुरानी का बताया जा रहा है। हालांकि, मटके का पानी जहरीला कैसे हुआ, यह अभी एक सवाल बना हुआ है।
अस्पताल में भर्ती एक मजदूर ने बताया कि वे लोग काम के लिए संग्रामपुर गांव गए हुए थे। वहां खेत में मटके में पानी था, जिसे वे पी रहे थे। उन्होंने दोबारा पानी पिया तो उन्हें उल्टियां होने लगी। आधे घंटे तक हम लोग खेत में ही पड़े रहे। तबीयत ज्यादा खराब होने पर हमने फोन लगाकर गांव से लड़कों को बुलवाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया।
मटके का पानी पीने के बाद बिगड़ी मजदूरों की हालत
मटके का पानी पीने के बाद बिगड़ी मजदूरों की हालत