Burhanpur News : खेत में काम कर रहे चार मजदूरों ने घड़े से पानी पिया, फिर हुई चारों को उल्टी

Burhanpur News : Four labourers working in the field drank water from a pot, then all four of them vomited

मटके का पानी पीने के बाद बिगड़ी मजदूरों की हालत

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के ग्रामीण अंचल में खेत में काम करने गए चार मजदूरों के साथ जहर खुरानी जैसी वारदात सामने आई है। दरअसल ये सभी मजदूर खेत में काम कर रहे थे, इस दौरान प्यास लगने पर इन्होंने पास में रखे एक मटके से पानी निकाल कर पी लिया। कुछ देर बाद चारों की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें उल्टियां होना शुरू हो गई। जिसके बाद उन्होंने एक बार फिर से उसी मटके से पानी निकाल कर पी लिया, तो उनकी तबीयत और ज्यादा खराब हो गई। जिससे सभी खेत में ही बेसुध हो गए। करीब आधे घंटे बाद किसी तरह हिम्मत जुटाकर एक मजदूर ने अपने परिचित को फोन लगा कर बुलाया, जिसके बाद पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

दरअसल, जिले के ग्रामीण अंचल संग्रामपुर में गुरुवार सुबह चार मजदूर खेत में काम करने गए थे। दोपहर में मजदूरों ने भीषण गर्मी के बीच खेत में रखे मटके से पानी पी लिया, इसके बाद से उनकी तबीयत खराब होने लगी। कुछ देर बाद मजदूरों ने खाना खाया और एक बार फिर से उसी मटके से पानी निकाल कर पी लिया। इसके बाद चारों मजदूरों को उल्टियां होने लगी और वे खेत में ही तड़पने लगे। करीब आधे घंटे तक खेत में पड़े रहने के बाद एक मजदूर ने किसी तरह कॉल कर एक परिचित सूचना दी, इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने चारों मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मामला जहरखुरानी का बताया जा रहा है। हालांकि, मटके का पानी जहरीला कैसे हुआ, यह अभी एक सवाल बना हुआ है।

अस्पताल में भर्ती एक मजदूर ने बताया कि वे लोग काम के लिए संग्रामपुर गांव गए हुए थे। वहां खेत में मटके में पानी था, जिसे वे पी रहे थे। उन्होंने दोबारा पानी पिया तो उन्हें उल्टियां होने लगी। आधे घंटे तक हम लोग खेत में ही पड़े रहे। तबीयत ज्यादा खराब होने पर हमने फोन लगाकर गांव से लड़कों को बुलवाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया।

मटके का पानी पीने के बाद बिगड़ी मजदूरों की हालत

मटके का पानी पीने के बाद बिगड़ी मजदूरों की हालत

मटके का पानी पीने के बाद बिगड़ी मजदूरों की हालत

मटके का पानी पीने के बाद बिगड़ी मजदूरों की हालत

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!