Bjp : तीनों राज्यों में नारी शक्ति वंदन करेगी भाजपा, सीएम या डिप्टी सीएम महिला होंगी, आज तय होंगे पर्यवेक्षक!

BJP may give chance to women as CM or Deputy CM in MP, Rajasthan and Chhattisgarh

रणनीति में बदलाव करेगी भाजपा
– फोटो : सोशल मीडिया

लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत की पटकथा लिखने वाली नारी शक्ति पर भाजपा नेतृत्व ने भरोसा जताया है। पीएम नरेंद्र मोदी की पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में इन तीनों ही राज्यों में सीएम या डिप्टी सीएम में से एक पद महिला वर्ग को देने का फैसला हुआ है। चर्चा है कि तीनों ही राज्यों में जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए पार्टी मध्य प्रदेश में दो और राजस्थान, छत्तीसगढ़ में एक-एक डिप्टी सीएम बनाएगी।

दरअसल, बीते कुछ सालों में देश की आधी आबादी एक नया वोट बैंक बन कर उभरी है। तीनों ही राज्यों के चुनाव में इस बार महिलाओं के मत प्रतिशत में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राज्य और केंद्र सरकार की कई अहम योजनाओं के कारण इन चुनावों में भाजपा को मिली बड़ी जीत को आधी आबादी से मिले प्रचंड समर्थन से भी जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसे में पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले इस वर्ग के राजनीतिक सशक्तीकरण का संदेश देने के लिए इस आशय का फैसला किया है। उम्मीद है कि तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री पद पर फैसला लेने के लिए शनिवार और रविवार को विधायक दल की बैठक हो सकती है। इसके लिए बृहस्पतिवार को तीनों ही राज्यों के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए जा सकते हैं।

तीनों राज्यों में डिप्टी सीएम तय

अतिविशिष्ट सूत्र ने बताया कि तीनों ही राज्यों में डिप्टी सीएम नियुक्त करना तय है। आबादी की दृष्टि से बड़ा राज्य और केंद्रीय राजनीति से जुड़े कई दिग्गजों के चुनाव जीतने के कारण मध्य प्रदेश में यह संख्या दो हो सकती है। इसके अलावा पार्टी इन तीनों ही राज्यों में विधानसभा अध्यक्ष तय करते समय भी राज्य के जातिगत समीकरण के साथ चुनाव जीते पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के कद का ध्यान रखेगी।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!