झारखंड में भाजपा पिछड़ी जाति के उम्मीदवार पर लगा रही दांव, देखें पूरी लिस्ट

रांची : राज्य मेंं भाजपा ने एनडीए गठबंधन के तहत अपनी सभी 13 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से आठ सामान्य (अनारक्षित) हैं. एक सीट अनुसूचित जाति व पांच सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. भाजपा ने 2019 व 2024 के चुनाव को मिला कर आठ में से पांच सीट पर अपने प्रत्याशी बदले हैं, जबकि पिछले चुनाव में 2014 में जीती हुई एक सीट (गिरिडीह) गठबंधन के तहत भाजपा ने आजसू को दी थी.

भाजपा ने जिन छह लोकसभा क्षेत्र में पिछले दो चुनावों में अपने प्रत्याशी बदले हैं, उनमें से चार सीटों पर ओबीसी उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. रांची में पिछले चुनाव में रामटहल चौधरी का टिकट काट कर संजय सेठ को उम्मीदवार बनाया गया था. इस सीट पर पहले भी पिछड़ी जाति के उम्मीदवार थे व बदलाव के बाद भी उसी वर्ग के प्रत्याशी को टिकट दिया गया. ऐसे में देखा जाये, तो भाजपा झारखंड में ओबीसी पर फोकस कर रही है. आगामी चुनाव में भाजपा ने आठ अनारक्षित सीट में से पांच पर ओबीसी को मैदान में उतारा है, जबकि एक सीट गिरिडीह जो आजसू के लिए छोड़ा गया है, उस पर भी ओबीसी उम्मीदवार के ही चुनाव लड़ने की संभावना है. पिछले चुनाव में यहां से चंद्रप्रकाश चौधरी आजसू के उम्मीदवार थे.

वर्ष 2019 में किये गये दो बदलाव

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने रांची व कोडरमा सीट पर अपने प्रत्याशी बदले थे. कोडरमा में रवींद्र राय की जगह राजद से भाजपा में आयी अन्नपूर्णा देवी को टिकट मिला था. अन्नपूर्णा देवी को बाद में केंद्रीय राज्यमंत्री बनाया गया. रांची में रामटहल चौधरी की जगह संजय सेठ को उम्मीदवार बनाया गया था. दोनों ओबीसी वर्ग से ताल्लुक रखते हैं.

इस वर्ष तीन सीट पर बदले प्रत्याशी

भाजपा ने इस वर्ष अनारक्षित सीट में से तीन पर अपने प्रत्याशी बदले हैं. इसमें हजारीबाग से जयंत सिन्हा की जगह विधायक मनीष जायसवाल, धनबाद से पीएन सिंह की जगह विधायक ढ़ुलू महतो व चतरा से सुनील सिंह की जगह कालीचरण सिंह को टिकट दिया है. इनमें से हजारीबाग व धनबाद में भाजपा ने पिछड़ी जाति के प्रत्याशी को टिकट दिया है.

राज्य में अनारक्षित सीट पर भाजपा के प्रत्याशी

रांची@संजय सेठ

गोड्डा@डॉ निशिकांत दुबे

कोडरमा@अन्नपूर्णा देवी

हजारीबाग@मनीष जायसवाल

पूूर्वी सिंहभूम@विद्युतवरण महतो

धनबाद@ढुलू महतो

चतरा@कालीचरण सिंह

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!