
हिमाद्री सिंह
टिकट फाइनल होने के कुछ घंटे पहले ही सांसद हिमाद्री सिंह शहडोल में पासपोर्ट कार्यालय का शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुई थी। कार्यक्रम समाप्त होते ही वह अपने गृह ग्राम अनूपपुर जिले के राजेंद्र ग्राम जा रही थी, रास्ते में ही उन्हें यह खबर मिली कि उनकी टिकट फाइनल कर दी गई है।
हिमाद्री सिंह को शिक्षित युवा महिला नेत्री होने का बड़ा फायदा मिला है। निर्विवाद छवि के साथ साथ राय शुमारी में भी हिमाद्री का नाम सबसे पहले था। पिछले चुनाव हिमाद्री ने 4,5 लाख वोट के ज्यादा अंतर से अपनी जीता दर्ज की थी। उन्होंने काफी प्रयास कर शहडोल से नागपुर तक की ट्रेन चलवाई, पासपोर्ट ऑफिस समेत कई काम कराए, जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा हुआ है।
मां राजेश नंदिनी भी कांग्रेस से सांसद रही
हिमाद्री सिंह का पूरा परिवार कांग्रेसी था। उनके पिता दलवीर सिंह कांग्रेस से सांसद रहते हुए केंद्र सरकार में दो बार मंत्री रहे। उनकी मां राजेश नंदिनी भी कांग्रेस से सांसद रही हैं।