
माखननगर (नर्मदापुरम)।माखननगर-नर्मदापुरम हाईवे पर स्थित जान डियर ट्रैक्टर शोरूम में देर रात बड़ी चोरी की वारदात सामने आई। चोरों ने शोरूम का ताला तोड़कर करीब 11 लाख रुपये कीमत का जान डियर ट्रैक्टर मॉडल 5210, जिसमें 1.40 का रोटावेटर लगा था, चोरी कर लिया।सुबह लगभग 10:30 बजे जब शोरूम का मैनेजर दुकान खोलने पहुँचा, तो उसे चोरी का पता चला। शोरूम का ताला टूटा हुआ था और ट्रैक्टर गायब था। तुरंत इसकी जानकारी शोरूम मालिक अनिल गौर को दी गई।

चोरों ने पहले बिजली सप्लाई की बंदसूत्रों के मुताबिक, चोरों ने वारदात से पहले शोरूम की बिजली सप्लाई बंद की, जिससे सीसीटीवी कैमरे निष्क्रिय हो गए। इसके बाद उन्होंने शटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और ट्रैक्टर को हाईवे से निकालकर ले गए।पुलिस ने शुरू की जांचघटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके।
https://youtu.be/M6tJQdz5HaA?si=ybtteNSniLwHM59E