Bhopal News: मिडघाट रेलवे लाइन पर ट्रेन दुर्घटना में घायल बाघ शावक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

Bhopal News: Tiger cub injured in train accident on Midghat railway line dies, condition of another is critica

भेपाल में दूसरे शावक की भी मौत

मध्य प्रदेश के बुधनी के मिडघाट खंड पर रेल दुर्घटना में घायल एक और शावक की मंगलवार सुबह मौत हो गई। दो शावकों को ट्रेन से रेस्क्यू कर भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में लाया गया था। घायल दूसरे शावक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। 16 जुलाई को मिडघाट रेलवे लाइन, बुधनी से ट्रेन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो बाघ शावकों को रेस्क्यू कर वन विहार राष्ट्रीय उद्यान लाया गया था। इनमें से एक बाघ शावक, जो रेस्क्यू के दिन से ही भोजन नहीं ले रहा था, की मंगलवार सुबह मृत्यु हो गई।

17 जुलाई को वन विहार के वन्यप्राणी चिकित्सक और अन्य चिकित्सक दल द्वारा दोनों बाघ शावकों का विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण और एक्सरे किया गया। विशेषज्ञों से परामर्श के बाद सतत उपचार किया जा रहा था। हालांकि, दूसरे घायल बाघ शावक की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है। वह अल्प मात्रा में भोजन ले रहा है और सतत निगरानी में रखा गया है, लेकिन उसकी स्थिति में भी कोई सुधार नहीं देखा जा रहा है और उसका पिछला हिस्सा भी काम नहीं कर रहा है।

मृत बाघ शावक का पोस्टमार्टम वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता, वाइल्ड लाइफ एसओएस के डॉ. रजत कुलकर्णी और वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन ट्रस्ट के डॉ. प्रशांत देशमुख द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पोस्टमार्टम के बाद, मृत बाघ शावक का वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य उपस्थित कर्मचारियों की मौजूदगी में नियमानुसार दाह संस्कार कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!