Bhopal News : अब नहीं जलेगी तंदूर भट्टी, स्वच्छ हवा के लिए सड़क पर उतरे कलेक्टर

Collectors took to the streets of Bhopal for clean air

स्वच्छ हवा के लिए सड़क पर उतरे कलेक्टर

अगर आप तंदूरी रोटी के शौकीन हैं तो अब आप को इसका स्वाद चखने नहीं मिलेगा। भोपाल में बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। होटलों, रेस्टोरेंट, शादी फंगशन में जलने वाली तंदूर भट्टी के प्रयोग पर रोक लगा दी गई है। तन्दूर की भट्टी जलाने पर अब चालानी कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए लगभग 18 स्थानों को चिन्हित भी किया है। जी हां, इतना ही नहीं वायु प्रदूषण को रोकने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने सड़क पर खुद मोर्चा संभाल लिया है। बुधवार को उन्होंने PUC (प्रदोषण की जांच) करने वाली गाड़ियों की जांच की। गड़बड़ी मिलने पर उन्होंने सख्त कार्यवाही की बात कही है।

लगेगा 5 हजार का जुर्माना

कमर्शियल वाहन में अगर PUC सार्टिफिकेट नहीं होने पर 5 हज़ार रुपए का जुर्माना भरना होगा। इसके साथ खुले में कचरा जलाने पर भी स्पॉट फाइन लगाया जाएगा। निर्माण वाली जगहों पर ग्रीन नेट लगाना अनिवार्य किया गया है। नगर निगम को फॉगिंग के निर्देश दिए गए हैं। भोपाल में सभी पेट्रोल पंप पर PUC की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!