मध्यप्रदेश में पटवारियों के थोकबंद तबादले हुए हैं। शासन द्वारा आदेश जारी हो चुका है। अभिषेक साहू को जबलपुर से नरसिंहपुर भेजा गया गया है। आइए जानें किसे कहाँ पदस्थ किया गया है?
मध्य प्रदेश में कुछ दिनों में लगातार तबादले का सिलसिला जारी है। अब तक राजस्व और स्वास्थ्य समेत कई विभागों में फेरबदल देखा गया है। तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारियों का ट्रांसफर भी किया गया है। 14 जून शनिवार को मोहन यादव यादव की सरकार बड़े पैमाने पर पटवारियों का स्थानंतरण किया है। एक जिले से हटाकर दूसरे जिले में पदस्थापना की गई है।
राज्य में एक साथ 509 पटवारियों के तबादले (Transfer) हुए हैं। शासन का यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। 15 दिनों के भीतर पटवारी को नया कार्यभार संभालने का निर्देश भी दिया गया है। निर्धारित समय के भीतर उन्हें सवंविलियन किए गए जिलों में उपस्थिति देनी होगी। आशीष बघेल को मंडला जिला से खरगोन जिले में नियुक्ति मिली है। वहीं अभिषेक कुमार चौबे को जबलपुर, अजय भील को विदिशा, अजीत यादव को रायसेन और आकांक्षा ठाकुर को विदिशा में नियुक्ति मिली है।
रीवा के इन पटवारियों का हुआ स्थानंतरण
रीवा के 8 पटवारियों का तबादला हुआ है। सरिता कुशवाहा को श्योपुर में पदस्थ किया गया है। वहीं विनोद कुमार गुप्ता, पवन कुमार कुशवाहा, पंकज कुमार पटेल, रविंदर साकेत, अनुज कुमार वर्मा, अमित शुक्ला और अशोक कुमार पटेल को मऊगंज में नियुक्ति मिली है। इसके अलावा रीवा में ज्योति मिश्रा को भेजा गया है।
इन्हें भी मिली नई जिम्मेदारी
शिव रंजन गीते को मंडला से खंडवा भेजा गया है। पल्लवी तरवारे को निवाड़ी से बालाघाट में स्थानंतरित किया गया है। राजेश मेहता को पन्ना से बड़वानी, अमर सिंह सेंगर को सिंगरौली से सतना, सरिता बुंदेला को बड़वानी से धार, विजय कुमार तिवारी को अनूपपुर से शहडोल और अर्जुन यादव को धार से इंदौर में पदस्थापित किया गया है। राजीव कुमार शर्मा को शिवपुरी से भिंड, अविनाश यादव को उज्जैन से इंदौर, नेहा शर्मा को सिवनी से दतिया, रेखा सिंह को दतिया से ग्वालियर, भानु प्रताप जदाओं को विदिशा से भिंड, मोनिका विश्वकर्मा को खरगोन से इंदौर, शालिनी शर्मा को शिवपुरी से मुरैना, दिव्या शर्मा को खरगोन से इंदौर, गुलशन माथुर को उज्जैन से शिवपुरी पवन सिंह तोमर को गुना से भिंड, आकाश सिंह को उज्जैन से इंदौर और जयंती राजपूत को शहडोल से निवाड़ी भेजा गया है।
यहाँ देखें पटवारियों के तबादले की पूरी लिस्ट












