Bhopal News : एक्शन में सीएम डॉक्टर मोहन यादव, हमीदिया अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मरीजों के परिजन से की बात

MP News: CM Dr. Mohan Yadav in action, did surprise inspection of Hamidia Hospital

सीएम मोहन यादव ने हमीदिया में पहुंचकर मरीजों के परिजन से चर्चा की।
– फोटो : सोशल मीडिया

नव नियुक्त मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का एक्शन मोड ऑन है। वे सोमवार रात भोपाल के हमीदिया अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। सीएम ने यहां पर मरीज और उनके परिजनों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टरों से चर्चा कर अस्पताल में व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान सीएम ने कहा कि मरीजों के इलाज में कोई भी लापरवाही न की जाए।

सीएम ने बच्चों की गहन चिकित्सा इकाई को भी देखा और चिकित्सकों से उसके बारे में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में एडमिट एक बच्चे के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने उसके इलाज के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश अस्पताल स्टाफ को दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में मोजूद मरीजों के परिजनों से बातचीत कर उन्हें बेहतर इलाज दिलवाए जाने का आश्वासन दिया। सीएम ने सुनिश्चित किया कि समय पर मरीजों को मुफ्त और उचित इलाज मिल सके। एसीएस मोहम्मद सुलेमान भी इस मौके पर मोजूद रहे। दरअसल लंबे समय से हमीदिया अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर खबरें सामने आ रहीं थीं ऐसे में सीएम ने इस पर संज्ञान लेते हुए औचक निरीक्षण किया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!