Bhopal News : mp में आज होगा मुख्यमंत्री पर फैसला; हरियाणा के Cm मनोहरलाल समेत तीनों पर्यवेक्षक पहुंचेंगे भोपाल

Decision on post of CM will be taken today in Madhya Pradesh Know all updates in hindi

शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर।

छत्तीसगढ़ के बाद अब सभी निगाहें मध्य प्रदेश और राजस्थान पर लगी हैं। मध्य प्रदेश में सोमवार, तो राजस्थान में मंगलवार को नए सीएम का पता चल जाएगा। एमपी के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक हरियाणा के सीएम मनोहरलाल, ओबीसी मोर्चा के प्रमुख के लक्ष्मण और पार्टी सचिव आशा लाकड़ा के सोमवार को 11 बजे भोपाल पहुंचने की उम्मीद है।

उसके बाद विधायकों से चर्चा का दौर शुरू होगा। उन्हें दोपहर एक बजे भोजन के लिए बुलाया गया है। शाम चार बजे बैठक होगी। देर शाम तक विधायक दल के नए नेता का फैसला हो जाएगा। वहीं, राजस्थान के पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावड़े के मंगलवार को जयपुर पहुंचकर विधायकों से बात करने की उम्मीद है।

वसुंधरा से मिले 10 विधायक

राजस्थान में भाजपा के नवनिर्वाचित 10 विधायकों ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से जयपुर स्थित आवास पर भेंट की। इन विधायकों में अजय सिंह, बाबू सिंह शामिल थे। बीते रविवार को चुनाव नतीजे आने के तुरंत बाद करीब 20 विधायकों ने राजे से मुलाकात की थी। इसे राजे का शक्ति प्रदर्शन माना गया था। हालांकि पार्टी नेतृत्व ने साफ कर दिया कि वह किसी दबाव में नहीं आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!