BHOPAL News : MP में भी कांग्रेस को बड़ा झटका? अपने बेटे के साथ कमलनाथ के BJP में शामिल होने की अटकलें तेज

भोपाल : बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच शनिवार दोपहर को छिंदवाड़ा से सांसद नकुल नाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की प्रोफाइल से कांग्रेस का नाम और चुनाव चिन्ह हटा दिया। इसी के साथ इन चर्चाओं को और बल मिल रहा है कि वह पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि कल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सार्वजनिक रूप से बयान देकर ऐसी अटकलें को हवा दे दी थी कि बीजेपी में कमलनाथ/ नकुलनाथ का स्वागत है।

कांग्रेस पार्टी के अंदर शनिवार का दिन एक बार फिर बड़ी हलचल लेकर आया. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने कांग्रेस पार्टी का नाम अपने एक्स के बायों से हटा दिया है. कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा के 5 दिनों के दौरे पर थे लेकिन चार दिन पूरे करके बीच में ही उन्होंने दिल्ली जाने का फैसला कर लिया. नकुलनाथ छिंदवाड़ा से सांसद हैं. पिछले कई दिनों से वो अपने क्षेत्र में जनता के बीच जा रहे हैं और लोगों से संपर्क कर रहे हैं.

अनुमान ये लगाया जा रहा है कि नकुलनाथ कांग्रेस का दामन छोड़ सकते हैं. हालांकि ये अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है और ना ही ये जानकारी मिल सकी है कि नकुलनाथ अगर कांग्रेस पार्टी छोड़ते हैं तो वो किस पार्टी में ज्वाइन करने वाले हैं. लेकिन उनके बायो बदलने से सियासी गलियारी में नई चर्चा शुरू हो गई है.

वीडी शर्मा के बयान के बाद बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज 

बीते कुछ दिनों से मध्य प्रदेश की राजनीतिक में जिस तरह से बयान बाजी का दौर जारी है, उससे भी ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कमलनाथ अपने बेटे के साथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. गौरतलब है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ को लेकर शुक्रवार को बड़ा बयान दिया था. उन्होंने साफ कहा था कि कमलनाथ और नकुलनाथ अगर बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है.

सुमित्रा महाजन ने भी BJP में शामिल होने का दिया था ऑफर

वहीं इससे पहले बीजेपी की पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) ने भी कमलनाथ को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया था. उन्होंने कहा था कि कमलनाथ आना चाहते हैं तो राम का नाम लेकर आ सकते हैं.
इसके अलावा विधानसभा सत्र के दौरान वैलेटाइन डे के मौके पर सदन में चर्चा के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि कमल से प्यार का इजहार किया जाता है और कमलनाथ यहां बैठे हैं. ऐसे में कमलनाथ को लेकर बीजेपी के नेता लगातार बयान दे रहे हैं. 

हालांकि कमलनाथ ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को कई बार खारिज किया था, लेकिन कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अशोक सिंह (Ashok Singh) के नामांकन के दौरान भी कमलनाथ शामिल नहीं हुए थे. जबकि वो प्रस्तावक थे. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!