सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
बाद में उनके चालक की रिपोर्ट पर टाटा सफारी कार के चालक के खिलाफ रास्ता रोकने, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया। सफारी चालक एक निजी कंपनी में चीफ टेक्नालॉजी आफिसर बताया गया है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक अशोका गार्डन निवासी ताहिर खान भोपाल जिला न्यायालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। बुधवार सुबह वे अपने न्यायाधीश को उनकी कार से कोर्ट लेकर जा रहे थे। सुबह करीब दस बजे ताहिर जब हबीबगंज नाके के पास पहुंचे, तभी उनके पीछे चल रही टाटा सफारी कार ने अचानक ओवरटेक कर उनकी कार को रोक लिया। कार से उतरने से बाद उसने ताहिर को नीचे उतारा और बदलसूकी करते हुए अपनी कार के सामने लेकर पहुंचा। इस दौरान उसने कार स्टार्ट की और ताहिर पर चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन वह तत्काल ही किनारे हट गया। उसके बाद सफारी चालक पूछने लगा कि कार में कौन बैठा है, उसे नीचे उतारने की बात कहने लगा।
ताहिर ने बताया कि कार में न्यायाधीश बैठे हैं, तो वह चालक उनके पास पहुंचा और बदसलूकी करने लगा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बागसेवनिया ने किसी तरह मामले को शांत किया, जिसके बाद न्यायाधीश कोर्ट के लिए रवाना हो सके। ताहिर ने पुलिस को बताया कि न्यायाधीश को साढ़े दस बजे तक जरूरी काम से कोर्ट पहुंचना था, लेकिन वह काफी देरी से पहुंचे, जिससे शासकीय कार्य बाधित हुआ।