
टक्कर के बाद पलटी बस।
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में चुनावी ड्यूटी से लौटे रहे पुलिस जवानों से भरी बस ट्रक की टक्कर के बाद पलट गई। हादसे में 21 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बैतूल और शाहपुर सीएचसी में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार बीते दिन मध्य पद्रेश की छह लोकसभा सीटों पर मतदान था। इसके लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। मतदान खत्म होने के बाद एक बस में सवार होकर छह पुलिस जवान और 33 होम गार्ड सैनिक छिंदवाड़ा से राजगढ़ जा रहे थे। इस दौरान ट्रक की टक्कर से बैतूल भोपाल हाइवे पर नीमपानी ढाबे के पास बस पलट गई। हादसे में होम गार्ड समेत 21 पुकिसकर्मी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 9 जवानों को बैतूल और 12 को शाहपुर सीएचसी में भर्ती कराया है। पुलिस ने केस दर्ज हादसे की जांच शुरू कर दी है।