Balaghat News : बकरामुंडी में नक्सली पर्चे मिलने से हड़कंप, पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बढ़ाई सर्चिंग

Balaghat News: Police increased searching after finding Naxalite pamphlets in Bakramundi

नक्सली पर्चे

बालाघाट में शनिवार को लांजी अनुविभागीय मुख्यालय के वार्ड नंबर 1 बकरामुंडी में नक्सली पर्चे मिले हैं। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने पर्चे मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पर्चों को बरामद कर लिया गया है और पुलिस द्वारा संघन चौकसी की जा रही है। पर्चों में भाजपा सरकार को पूंजीपतियों की कठपुतली बताते हुए आगामी 21 सितंबर को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी संगठन की स्थापना के 19 साल पूर्ण होने पर धूमधाम के साथ वर्षगांठ मनाने का उल्लेख है।

नक्सलियों ने शोषित और वछिंतों की आवाज शीर्षक से मौजूद केन्द्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए गुजराती में लिखा है कि मोदी ना राजमा अम्बानी अदानी मजा मा और जनता जीये सजा मा। पर्चे में अदानी और अंबानी के साथ प्रधानमंत्री की फोटो भी चस्पा की गई है। पर्चे में भाकापा की स्थापना सरकारी तंत्र और देश में फैली आर्थिक असमानता के संबंध में उल्लेख किया गया हैं। गौरतलब है कि बकरामुंडी गांव के निवासियों में शासन और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी है। एक सप्ताह पूर्व बकरामुंडी के लगभग 25 परिवारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मूलभूत सुविधाओं की मांग की थी।  2007 में बकरामुंडी बस्ती स्थापित किए जाने के बाद उन्हें आवश्यक सुविधाओं से वंछित रखा गया है। इसके पहले वे घोर नक्सली प्रभावित इलाके में रह रहे थे। विस्थापित परिवारों को आज तक भूमि भी प्रदान नहीं की गई है ताकि वे आवास बना सके।

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि पर्चों को जब्त कर लिया गया है। विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए नक्सल प्रभावित एवं वन क्षेत्रों में पुलिस की सर्चिंग बढ़ा दी गई है। नक्सली गतिविधियों पर पुलिस ने अंकुश लगा रखा है। किसी व्यक्ति के माध्यम से पर्चे फेंके गये होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!