नई दिल्ली: जहां हिंदू धर्म में चारधाम यात्रा (Chardhaam Yatra) बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। हर साल एक ख़ास समय के लिए चार धाम यात्रा का शुभारंभ होता है जिनमें से बद्रीनाथ धाम यात्रा को बेहद ही खास माना गया है।
दरअसल उत्तराखंड में स्थित बद्रीनाथ धाम को भगवान विष्णु का प्रमुख निवास स्थल माना जाता है। दरअसल बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dhaam) को धरती का वैकुंठ धाम भी कहा गया है। ऐसी मान्यता है कि, 6 महीने विश्राम के समय श्रीहरि विष्णु यहीं निवास करते हैं। इसी मंदिर के कपाट खुलने से पहले जोशीमठ में स्थित नरसिंह मंदिर में गरुड़ छाड़ उत्सव मनाने की परंपरा है।
वहीं हर साल जोशीमठ में होने वाले इस गरुड़ छाड़ मेले में भारी संख्या में भगवान बद्रीनाथ के भक्त शामिल होते हैं। तो आज हम जानते हैं, बद्रीनाथ धाम कपाट खुलने का समय और शुभ मुहूर्त।
जानें कब से खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट
दरअसल बसंत पंचमी के दिन करोड़ों हिंदुओं की आस्था और श्रद्धा के प्रतीक भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट बीते 12 मई 2024 को सुबह 6 बजे ब्रह्म मुहूर्त में सभी भक्तों के लिए खोले जाएंगे। इस मौके पर भारी संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं।
6 महीने कपाट रहते हैं बंद
उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट साल के 6 महीने बंद रहते हैं और फिर 6 महीने के बाद कपाट खुलने की तिथि की घोषणा टिहरी राज दरबार में होती है। कपाट बंद होने के दौरान हिमालय क्षेत्र में रहना बहुत मुश्किल होता है। दरअसल, शीतकाल के समय हिमालय में जबरदस्त बर्फबारी होती है। इसके चलते भी भैया दूज के बाद बाबा केदारनाथ के दर्शन रोक दिए जाते हैं और मंदिर के कपाट अगले 6 महीनों के लिए बंद हो जाते हैं।