आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी का समर्थन करने के लिए कंगना रनौत पर निशाना साधा

Aaliya Siddiqui slams Kangana Ranaut: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) अब ‘बिग बॉस OTT 2’ के घर से बाहर हो चुकी हैं. घर से बाहर आते ही आलिया ने कई लोगों पर अपनी भड़ास निकाली है. इसी बीच उन्होंने एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को भी आड़े हाथ लिया और नवाजुद्दीन का सपोर्ट करने पर उनको जमकर खरी खोटी सुनाई.

वीडियो अपलोड करने पर कंगना ने किया था नवाज को सपोर्ट

दरअसल कंगना रनौत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को तब सपोर्ट किया था. जब आलिया ने बंगले के गेट के बाहर खड़े एक्टर से बात करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. इस वीडियो को लेकर कंगना ने कहा था कि, ‘जब नवाज जैसे बड़े स्टार को उनकी ही पत्नी ऐसे अपमानित कर रही है तो ये सब देखकर मुझे रोना आ रहा था.’ अब कंगना के इसी बयान पर आलिया ने अपना रिएक्शन दिया है.

आलिया हर बात में नाक घुसाती हैं – आलिया

बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद आलिया ने बॉलीवुड बबल को एक इंटरव्यू दिया और उसमें कंगना के बारे में बात करते हुए कहा कि, “मैं कंगना पर ध्यान नहीं देती क्योंकि उनकी बातों का कोई मतलब ही नहीं है. वो बस हर बात में अपनी नाक घुसाती हैं. वो सिर्फ गलत चीजों में अपनी आवाज उठाने के लिए जानी जाती हैं.. और सबके बारे में कुछ ना कुछ बोलती रहती हैं..”

कंगना ने शेयर की थी नवाज के लिए पोस्ट

बता दें कि जब नवाज ने आलिया के साथ अपने विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर बयान दिया था तो उसपर भी कंगना ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की थी. जिसपर उन्होंने लिखा था – ‘बहुत जरूरत थी सिद्दीकी साहब… खामोशी हमेशा हमें शांति नहीं देती…मुझे खुशी है कि आपने इसे जारी किया..”

बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में नजर आए हैं. एक्टर की य़े फिल्म लोगों का काफी पसंद भी आ रही है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!