अक्षय कुमार 90 के दशक के सुपरहिट हीरो रहे हैं. उनके एक्शन सीक्वेंस की वजह से एक्टर को बॉलीवुड का एक्शन हीरो भी कहा जाता है. एक्टर ने अपने पूरे करियर में बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मो में अक्षय कुमार की एक्टिंग और उनके एक्शन को खूब पसंद किया गया था. अगर आपसे ये फिल्में मिस हो गई हों तो ये फिल्में अब ओटीटी के अलग अलग प्लेटफॉर्मस पर भी मौजूद हैं.
अमेजॉन प्राइम
- गुड न्यूज
- केसरी
- हेरा फेरी
- मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी
- वेलकम
- दीवाने हुए पागल
नेटफ्लिक्स
- शबाना
- रुस्तम,
- टॉयलेट एक प्रेम कथा
- पैडमैन
- भूल भुलैया
- नमस्ते लंदन
- मुझसे शादी करोगे
जी5
- पैडमैन
- एंटरटेंमेंट
- द शौकीन्स
- हॉलीडे, हे बेबी
- देसी बॉइज
- आरजू
हॉटस्टार
- दे दना दन,
- हाउसफुल
- हाउसफुल 2
- हाउसफुल 3
- जॉसी एलएलबी
- जॉलीएलएलबी 2
- गरम मसाला
बात करें एक्टर की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां की प्री- बुकिग की तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन की एडवांस बुकिंग में फिल्म के अभी तक केवल 173 टिकट प्री सेल हुए हैं. जिसके बाद ‘बड़े मियां छोटे मिया’ ने एडवांस बुकिंग में अभी तक 1 करोड़ की कमाई की है. बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेड एक्सपर्ट अक्षय राठी और रोहित जयसवाल ने फिल्म की पहले दिन की कमाई को लेकर भविष्यवाणी की हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय राठी ने कहा, ”फिल्म ईद पर रिलीज हो रही है और हम सभी उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म को 20 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग मिलेगी. अब देखना ये है कि रिलीज के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफस पर क्या धमाल मचाती है.