महंगे कॉलिंग-मैसेजिंग प्लान पर Airtel और Jio को Trai की फटकार

ट्राई ने महंगे वॉइस ओनली रिचार्ज प्लान पर नाराजगी जाहिर की है, जिसके बाद एयरटेल ने अपने प्लान की कीमत में कटौती कर दी है, जबकि जियो की ओर से इस मामले में कोई बयान नहीं दिया गया है। दोनों ही कंपनियों ने हाल ही में वॉइस ओनली प्ल लॉन्च किये हैं।

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने महंगे वॉइस ओनली प्लान को लेकर जियो और एयरटेल को फटकार लगाई थी। ट्राई का कहना था कि बिना डेटा वाले प्लान को कम कीमत में लॉन्च किया जाना चाहिए, जिससे यूजर्स को बिना डेटा और डेटा वाले प्लान के बीच कीमत को लेकर साफ अंतर दिखना चाहिए। वाजिब है कि अगर वॉइस ओनली और डेटा वाले प्लान के बीच प्राइस का अंतर नहीं हुआ, तो ग्राहक वॉइस ओनली प्लान लेना पसंद करेंगे।

दोबारा सस्ते हुए रिचार्ज प्लान


सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टेलिकॉम कंपनियों के बात बातचीत की है, जिसका असर यह हुआ है कि टेलिकॉम कंपनियों ने वॉइस ओनली प्लान की कीमत कम कर दी है। ट्राई के एक्शन में आने के बाद एयरटेल ने अपने दो वॉइस ओनली प्लान की कीमत में पहले से 6 फीसद की कमी कर दी है। ऐसा माना जा रहा है कि डेटा वाले बंडल ऑफर के मुकाबले वॉइस ओनली प्लान की कीमत 8 फीसद तक कम हो सकती है। ट्राई की ओर से इस मामले में 23 जनवरी को निर्देश दिया गया था। ईटी की रिपोर्ट की मानें, तो टेलिकॉम कंपनियों ने वॉइस ओनली प्लान की कीमत में केवल 2 फीसद की कटौती की है।

4G और 5G ड्राइव में आ सकती है दिक्कत


बता दें कि टेलिकॉम कंपनियां तेजी से 2G यूजर्स को 4G और 5G में अपग्रेड कर रही हैं, जिससे रेवेन्यू में बढ़ोतरी मिल सके। लेकिन एक्सपर्ट का कहना है कि ट्राई के वॉइस ओनली प्लान और SMS पैक ओनली प्लान से टेलिकॉम कंपनियों की ड्राइव में दिक्कत आ सकती है।

किसको होगा फायदा


रिपोर्ट की मानें, तो ट्राई के बिना डेटा वाले वॉइस ओनली प्लान से सबसे ज्यादा फायदा ड्यूल सिम कार्ड रखने वाले यूजर्स को होगा। साथ ही देश में मौजूद करीब 200 मिलियन यूजर्स को फायदा मिल सकता है।

किसने लॉन्च किये रिचार्ज प्लान


एयरटेल ने अपने दो हालिया लॉन्च प्लान की कीमत में बदलाव किय है। जियो के 1849 रुपये वाले प्लान में 365 दिनों की वैधता मिलती है। साथ ही 469 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है। दोनों प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग दी जा रही है। इससे पहले एयरटेल ने इन प्लान को 1959 रुपये और 499 रुपये में लॉन्च किया था। जियो की ओर से 1958 रुपये में 365 दिनों की वैधता और 458 रुपये में 84 दिनों की वैधता वाला प्लान लॉन्च किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!