आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मैच जीटी बनाम एमआई के दौरान रोहित शर्मा के कारण अहमदाबाद के प्रशंसकों ने हार्दिक पांड्या का मजाक उड़ाया।

IPL 2024: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस का मैच खेला गया. बता दें कि सीजन के शुरू होने से कुछ दिन पहले मुंबई ने रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को नया कप्तान नियुक्त किया था. टीम मैनेजमेंट के इस फैसले के प्रति फैंस ने खूब आपत्ति जताई थी. अब गुजरात बनाम मुंबई मैच में भी पांड्या इसी मामले के कारण दोबारा लोगों के निशाने पर हैं. गुजरात के खिलाफ मैच में पांड्या के खिलाफ जमकर हूटिंग हुई. हार्दिक के खिलाफ हूटिंग होने की कोई एक वजह नहीं है बल्कि कई कारणों से फैंस उनसे नाराज हैं.

गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ने के कारण भी हार्दिक पांड्या निशाने पर

चूंकि गुजरात vs मुंबई मैच अहमदाबाद में खेला गया, इसलिए वहां के लोगों का हार्दिक से नाराज होना लाजिमी है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने गुजरात टाइटंस का साथ छोड़कर मुंबई इंडियंस को जॉइन किया है. हार्दिक ने IPL 2022 में गुजरात टाइटंस को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था और 2023 में भी उनकी टीम फाइनल में पहुंची थी. हार्दिक और रोहित के बीच अनबन की खबरों के कारण भी क्रिकेट प्रशंसकों ने हार्दिक को लपेटे में लिया था. वहीं जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित से कप्तानी लेने के बारे में सवाल पूछा गया तब भी कोच मार्क बाउचर और कप्तान हार्दिक पांड्या चुप रहे थे.

लगे रोहित, रोहित के नारे

ये सभी घटनाएं एक बड़ा विवाद खड़ा करती जा रही हैं. आपको बता दें कि जब टॉस के समय रवि शास्त्री ने हार्दिक पांड्या का नाम लिया तभी मैदान में मौजूद दर्शकों ने उनके खिलाफ हूटिंग करनी शुरू कर दी थी और साथ ही रोहित, रोहित के नारे लगाने शुरू कर दिए थे. मैदान में ऐसे कई दर्शक देखने को मिले, जो रोहित शर्मा को कप्तानी देने का समर्थन करने पहुंचे थे. इस बीच जब मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक ने पारी का पहला ओवर डाला तब कुछ लोग रोहित-रोहित के नारे लगाते हुए नजर आए. हार्दिक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने इस मैच में 3 ओवर डाले, जिनमें उन्होंने 30 रन लुटा दिए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!