नर्मदापुरम : तवा बांध के पांच गेट खोले गए हैं रात भर से हो रही तेज बारिश के बाद बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ाने के बाद बांध प्रबंधन में गेट खोलने का निर्णय लिया। आज सुबह बांध के पांच गेट 5 फीट तक खोले गए हैं। इससे 40,415 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है ऐसी जानकारी मिल रही है कि कुछ घंटे बाद इनको बढ़ाया भी जा सकता है। इसी तरह से पावर हाउस को भी अभी 3660 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में तवा के कैचमेंट एरिया में 51.60 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
एसडीओ एन के सूर्यवंशी ने बताया कि 15 अगस्त तक बंद में 1160 फीट पानी रखना है। जो आज 2 अगस्त को ही हो गया है, पहाड़ों पर और केचमेंट एरिया में बारिश का दोर जारी है। ऐसे में बांध का लेवल मेंटेन रखने के लिए बांध से पानी छोड़ा जा रहा है। इस सीजन में यह पहली बार बांध के गेट खोले गए हैं।
बांध प्रशासन इसकी सूचना वायरलेस के जरिए जिला प्रशासन पुलिस को दे दी है। वही तवा नदी किनारे बसे गांव में भी लोगों को अलर्ट कर दिया है। फिलहाल इतना पानी नहीं छोड़ रहे हैं, कि गांव में बाढ़ के हालात बने लेकिन बारिश को देखते हुए। कुछ गेटों की संख्या और ऊंचाई बढ़ाने के बाद बाढ़ के हालात की संभावना को देखते हुए गांव को अलर्ट किया गया है।