Accident in Narmadapuram: नर्मदापुरम में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, नवजात की मौत, मां गंभीर रूप से घायल

 नर्मदापुरम: नर्मदा ब्रिज पर बुधवार दोपहर करीब दो बजे एक ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक में बैठी महिला व नवजात शिशु ट्रक की चपेट में आ गया। नवजात की मौत हो गई जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बाइक महिला के पिता चला रहा थे। घटना की जानकारी लगने के बाद बुदनी व नर्मदापुरम सिटी कोतवाली का अमला मौके पर पहुंचा व घायलों को अस्पताल पहुंचाय गया।

ट्रक चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। बंगाली कालोनी निवासी नर्मदाप्रसाद ने बताया कि वे बुदनी दमकल विभाग में वाहन चालक हैं। बुधवार को अपनी बेटी ज्योति पति कुनाल मौर्य और तीन माह के नाती को लेकर बुदनी से नर्मदापुरम आ रहे थे।

naidunia_image

इसी दौरान नर्मदा ब्रिज पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी। उनकी बेटी व नाती सड़क के दूसरी ओर गिरे। ट्रक का पहिया ज्योति के पैरों के ऊपर से निकल गया जबकि नाती पहिये की चपेट में आ गया। नाती की मौके पर ही मौत हो गई थी।

वहां से गुजर रहे लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया। सिटी कोतवाली ने ट्रक चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। नर्मदा ब्रिज पर हुई घटना के बाद करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बन गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!