Mp Election 2023 : कमलनाथ बोले- 20 साल में एमपी चौपट प्रदेश बन गया, यह

MP Election 2023: Kamal Nath said - MP became a ruined state in 20 years, this election will decide the future

कमलनाथ ने सीहोर में जनसभा को संबोधित किया।
– फोटो : सोशल मीडिया

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को सीहोर में थे। उन्होंने जिले के श्यामपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 20 साल में प्रदेश देश में चौपट प्रदेश बन गया। यह चुनाव मप्र का भविष्य तय करेगा।

कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश आज चौपट प्रदेश बन गया है, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार सब चौपट है। एमपी में स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल रही शिक्षा व्यवस्था चौपट है। स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं। इनके राज में एमपी में केवल भ्रष्टाचार हुआ है। नीचे से लेकर ऊपर तक भ्रष्टाचार है, बिना कमीशन के कोई काम नहीं होता है। सभा में कांग्रेसी कार्यकर्ता पदाधिकारी के साथ ही लोगों की भीड़ देखने को मिली।

यहां आकर मुझे जवानी याद आती है मैं अभी जवान हूं

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि यहां आकर मुझे जवानी याद आती है मैं अभी जवान हूं। ये मत सोचिएगा कोई उम्र लग गई है। हमारी 15 महीना की सरकार रही। हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया, उनकी सरकार में घोटाले और कमीशन का विकास हुआ। कमलनाथ ने कहा कि पैसे देकर गरीबी रेखा में नाम लिखवा लो, नीचे से लेकर ऊपर तक भ्रष्टाचार है जिसकी कीमत हमारे नौजवानों को चुकाना पड़ रही है। 15 महीने की हमारी सरकार रही, जिसमें हमने नीति और नीयत का परिचय दिया। हमने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया, सीहोर में एक लाख 10 हजार किसानों का 480 करोड़ का कर्जा माफ हुआ। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds