
सोहागपुर (नर्मदापुरम)। नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर क्षेत्र में शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसे में कक्षा 9वीं के तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा ग्राम करणपुर के पास चौधरी पेट्रोल पंप के नजदीक हुआ, जहां धान से भरी खड़ी ट्रॉली से छात्रों की ओला स्कूटी जा टकराई।
हादसे में जान गंवाने वाले तीनों छात्र ग्राम आमदेही के निवासी थे। मृतकों की पहचान अश्विन पिता ललित रघुवंशी, शिव पिता रामेश्वर रघुवंशी और मनुराज पिता प्रवीण रघुवंशी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इनमें से दो छात्र आपस में चचेरे भाई थे। तीनों सोहागपुर स्थित सेंट पेट्रिक स्कूल में अध्ययनरत थे और रोजाना लगभग 5 किलोमीटर दूर अपने गांव आमदेही से पढ़ाई के लिए सोहागपुर आते-जाते थे।
कोचिंग से लौटते समय हुआ हादसा
शनिवार रात करीब 8:30 बजे तीनों छात्र कोचिंग से पढ़कर स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान करणपुर चौधरी पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़ी धान से भरी ट्रॉली से उनकी स्कूटी टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।

अस्पताल में उमड़ा जनसैलाब
हादसे की सूचना मिलते ही सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को सरकारी अस्पताल भिजवाया। घटना की खबर फैलते ही अस्पताल में बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन पहुंच गए। मौके पर तहसीलदार नीरू जैन, सोहागपुर थाना प्रभारी उषा मरावी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र रघुवंशी सहित पुलिस बल मौजूद रहा। तीनों शवों को मॉर्चुरी में रखवाया गया है, जिनका पोस्टमॉर्टम रविवार को किया जाएगा।
एक हफ्ते में ट्रॉली से टकराने की दूसरी बड़ी घटना
सोहागपुर क्षेत्र में यह हफ्ते भर के भीतर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने की दूसरी गंभीर घटना है। इससे पहले शोभापुरा के पास एक कार धान से भरी ट्रॉली से टकरा गई थी, जिसमें कार सवार युवक बुरी तरह फंस गए थे और उन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया था।
रेडियम और लाइट लगाने की उठी मांग
इन दिनों क्षेत्र में बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से धान का परिवहन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकतर ट्रॉलियों के पीछे रेडियम पट्टी और पर्याप्त लाइट नहीं लगी होती, जिससे रात के समय वाहन चालकों को ट्रॉली नजर नहीं आती और हादसों का खतरा बढ़ जाता है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से ट्रॉलियों में रेडियम और लाइट अनिवार्य रूप से लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और तीनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है।