Damoh News: दमोह में तापमान 44 डिग्री तक पहुंचा, दिनभर गर्म हवाएं चलती रहीं

 

Temperature reached 44 degrees in Damoh, hot winds continued throughout the day

बस स्टैंड के पास नहीं दिख रही भीड़

 

दमोह में अधिकतम तापमान 44.02 डिग्री पहुंच गया और पूरे दिन गर्म हवाएं चलती रहीं। इससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। आसमान में भले ही बादल छाए रहे हो, लेकिन गर्मी से किसी प्रकार की निजात नहीं मिली और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान होते रहे।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार लू चलने की संभावना जताई जा रही है। दमोह जिले में उसका खासा असर दिखाई दे रहा है। हालांकि जिले के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने से ठंडी हवाएं चलने के कारण कुछ राहत तो महसूस होती है पर उमस बढ़ जाती है। मंगलवार को दोपहर 2 बजे शहर के भीड़ वाले चौराहे सुनसान दिखाई दिए और लोगों की आवाजाही बहुत कम रही। केवल वही लोग सड़कों पर रहे जिनको जरूरी काम से निकलना था। हालांकि शाम 5 बजे आसमान में लगातार बादल छाए रहे, लेकिन गर्मी में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रही। अभी तक सर्वाधिक तापमान 44 डिग्री ही दर्ज किया गया है, लेकिन आने वाले समय में तापमान के और अधिक बढ़ने की संभावनाएं जताई जा रही है।

लू चलने के कारण लोग लगातार बीमार हो रहे हैं और इलाज कराने अस्पताल में पहुंच रहे हैं। सबसे अधिक उल्टी, दस्त से लोग बीमार हो रहे हैं। सुबह से ही ओपीडी लाइन में लगने वाले मरीज इसी समस्या से परेशान होते दिखाई दे रहे हैं। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी गर्मी को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है कि दोपहर में घर से बाहर निकलने से बचें, लू से बचाव करें और ठंडे पर पदार्थ का सेवन करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!