40 Years Of Hero : ‘हीरो’ के सीक्वल पर मीनाक्षी का बड़ा अपडेट, बोलीं-मैं और जैकी दोनों तैयार, आगे की जिम्मेदार

अस्सी और नब्बे के दशक की मशहूर अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि ने फिल्म ‘पेंटर बाबू से अपने करियर की शुरुआत की और, निर्माता-निर्देशक सुभाष घई की फिल्म ‘हीरो’ से रातों रात स्टार बन गईं। उन्होंने अपने दौर के तमाम बड़े अभिनेताओं मसलन, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, अनिल कपूर, सनी देओल और गोविंदा के साथ काम किया। अब वह 27 साल के बाद फिर से वापसी कर रही हैं। 6 दिसंबर 1983 को मीनाक्षी शेषाद्रि की फिल्म ‘हीरो’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म से जुड़े अपने अनुभव को शेयर करते हुए मीनाक्षी शेषाद्रि कहती हैं कि अगर ‘हीरो’ का सिक्वल बने तो वह काम करने के लिए तैयार हैं।

अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि और जैकी श्रॉफ की फिल्म ‘हीरो’ में जोड़ी हिट रही। आज भी जब यह फिल्म किसी चैनल पर आती है तो दर्शक फिल्म को खूब पसंद करते हैं। मीनाक्षी शेषाद्रि कहती हैं, ‘आज 40 साल के बाद भी अगर ‘हीरो’ की चर्चा हो रही है तो इसका मतलब यही है कि यह फिल्म मेरे लिए कितना महत्व रखती है। जैकी और मैं इस बात से सहमत हैं कि जो गुरु होता है वह सबसे बड़ा होता है। सुभाष घई हमारे गुरु हैं। जब हमनें फिल्मों में कदम रखा तो हमें कुछ भी पता नहीं था। लेकिन सुभाष जी ने हमें हीरे की तरह तराशा। फिल्म इतनी बड़ी हिट होंगी, यह हमने नहीं सोचा ही नहीं था। इस फिल्म की खूबी यह है कि साउथ के सभी भाषाओं में रीमेक हुई और हिट हुई। हिंदी में भी यह फिल्म चेन्नई में एक साल चली। जबकि वहां के लोगों को हिंदी नहीं समझ में आती है।’

सनी देओल के साथ मीनाक्षी शेषाद्रि ‘डकैत’, ‘घायल’, और ‘दामिनी’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। सनी देओल की फिल्म ‘गदर – एक प्रेम कथा’ का सीक्वल ‘गदर -2’ दो दशक से भी दो साल के बाद रिलीज हुआ और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब सफल रही है। ‘हीरो’ के सीक्वल पर मीनाक्षी शेषाद्रि कहती हैं, ‘मैं और जैकी तो फिल्म साथ काम करने के लिए तैयार बैठे हैं। अब यह सुभाष जी की सोच पर निर्भर करता है कि वह इस फिल्म का सीक्वल बनाएंगे या नहीं। जैकी से हमारी अक्सर बात होती रहती है। हम दोनों चाहते हैं कि हमें एक साथ काम करना चाहिए।’

फिल्म ‘हीरो’ की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर करते हुए मीनाक्षी शेषाद्रि कहती हैं, ‘फिल्म ‘हीरो’ के गीत ‘प्यार करने वाले कभी डरते नहीं’ की शूटिंग फिल्मिस्तान स्टूडियो में चल रही थी। उस समय मैंने बहुत सारी फिल्में साइन करनी शुरू कर दी थी। उसी समय राजीव कपूर के साथ फिल्म ‘लवर बॉय’ कर रही थी। उस फिल्म के एक गाने की शूटिंग सी रॉक होटल में रात में रख दी गई। फिल्मिस्तान स्टूडियो से दिन में शूटिंग करके सी रॉक होटल में शूटिंग करने जाती थी। पांच दिनों तक सुबह सात बजे से रात के दो बजे तक शूटिंग करती थी। सुभाष जी ने कहा कि डबल शिफ्ट में काम करना कैसे स्वीकार कर लिया ? जब क्लोज शॉट लूंगा तो तुम कैसी दिखोगी? लेकिन हमारी मेक अप टीम ने ऐसा काम किया कि कोई सोच भी नहीं सकता कि रात रात भर जाग कर ‘प्यार करने वाले कभी डरते नहीं’ की शूटिंग की। उसके बाद फिर कभी डबल शिफ्ट में काम नहीं की।’

मीनाक्षी शेषाद्रि साल 1995 में हरीश मैसूर से शादी करके अमेरिका में शिफ्ट हो गई। अब वह 27 साल के बाद इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं। मीनाक्षी शेषाद्रि कहती हैं, ‘शादी के बाद वहां के जीवन में पूरी से ढल गई, लेकिन एक बात मेरे ध्यान में हमेशा रहा कि मैं एक आर्टिस्ट हूं और अपनी कला को बरकरार रखना है। अमेरिका में डांस टीचर के रूप में सक्रिय रही। क्लासिकल डांस की जितनी भी शैलियां होती हैं, सब सिखाती थी। अमेरिका में रहकर हिंदुस्तान में काम करना मेरे लिए नामुमकिन था। मुझे हमेशा यह सपोर्ट मिला जब मेरे दोनों बच्चे बड़े हो हैं। बेटी 25 साल की है जॉब करती है और बेटा 21 साल का कालेज में है। सबने कहा कि आप को वापस जो करना है करो। 27 साल से इंडस्ट्री में नहीं रही हूं, मुझे फिर से यह कहानी शुरू करनी है। बहुत सारे सवाल दिमाग में चल रहे है कि क्या लोग मुझे देखना पसंद करेंगे, क्या सही मौके मिलेंगे ? मैं यह जानने के लिए बहुत ही उत्सुक हूं कि मुझे किस तरह का काम मिल सकता है। नए साल से कुछ अच्छे प्रोजेक्ट के शुरू होने की बात चल रही है, देखते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!