खरगोन में बड़ा हादसा
मध्य प्रदेश के खरगोन में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। सवारी से भरी एक बस पुल तोड़कर सूखी नदी में जा गिरी है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मोर्चा संभाल रखा है। बताया जा रहा है कि हादसे में 14 लोगों की मौत को गई है जबकि 20 के घायल हुए हैं। बस में कुल 35 लोग सवार थे। हालांकि, पुलिस और प्रशासन ने अब तक मौतों की पुष्टि नहीं की है। मौतों का आंकड़ा बढ़कर 20 तक पहुंच सकता है। हादसे में ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर की भी मौत होने की सूचना है। जिस पुल से सवारी से भरी बस नीचे गिरी है, उसकी ऊंचाई 50 फीट बताई जा रही है। फिलहाल घटनास्थल पर रेस्क्यू का काम जारी है। ग्रामीण भी बस के अंदर फंसे लोगों को निकालने में मदद कर रहे हैं।
बस क्रमांक एमपी10-पी-7755 मां शारदा ट्रैवल्स की बताई जा रही है, जो खरगोन से इंदौर जा रही थी। यह हादसा खरगोन-ठीकरी मार्ग पर हुआ। बस नदी पर बने पुल से गुजर रही थी, जब वह एकाएक नीचे गिर गई। जोर से आवाज आई और अफरा-तफरी मच गई। बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे। हादसा दसंगा गांव में हुआ है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस जवान घायलों की मदद करने में लगे हुए हैं।
सरकार ने सहायता राशि का किया ऐलान
मध्यप्रदेश सरकार ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजा और राहत राशि का भी ऐलान कर दिया है। सरकार ने मृतकों के परिवारजनों को 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार और कम गंभीर लोगों को 25 हजार रुपये दिए जाएगें। इलाज का सारा प्रबंध भी सरकार की तरफ से ही किया जा रहा है।
तेज रफ्तार की वजह से बस ने खोया बैलेंस
मौके पर मौजूद आईजी राकेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सवारियों से भरी बस बेजापुर से इंदौर जा रही थी। इसी बीच पुल पर बस अनियंत्रित हो गई और रेलिंग से टकराकर नीचे गिर गई। नदी सूखी थी, जिसकी वजह से हादसा ज्यादा गंभीर हो गया। फिलहाल रेस्क्यू टीम अपना काम कर रही हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।