Nnarmadapuram : नई शिक्षा नीति के तहत युवा सारथी और इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजित

माखन नगर : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रवेशित प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को युवा सारथी की भूमिका की जानकारी दी. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नोडल अधिकारी डॉ. आई. एस. कनेश ने नई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा है कि शैक्षणिक संरचना, क्रेडिट सिस्टम एनुअल ग्रेड प्वाइंट, मूल्यांकन पद्धति, AGPA और CGPA की गणना किस प्रकार से की जाती है इस संबंध में विस्तार से जानकारी l प्राचार्य डॉ नीता चौबे ने इंडेक्स प्रोग्राम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। शासन की विभिन्न योजनाएं एवं महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया। प्राचार्य ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में बतलाया की नई शिक्षा नीति, शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय कदम है, नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ अनेक रोजगार के अवसर भी प्रदान करेंगी । उपस्थित विद्यार्थियों को गणित, वाणिज्य, कला संकाय के साथ साथ छात्रवृत्ति, लाइब्रेरी, खेल एवं महाविद्यालय की अन्य सुविधाओं के बारे में अवगत कराया एवं महाविद्यालय में युवा उत्सव, वार्षिक खेलकूद एवं वार्षिक युवा उत्सव के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी गई । इसी के साथ एक अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें शासन के दिशा निर्देश के तहत प्रत्येक कक्षा से एक छात्र व एक छात्रा को युवा सारथी मनोनीत किया गया।
आज के इस इंडक्शन प्रोग्राम में महाविद्यालय की उन छात्राओ को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है जिन्होंने महाविद्यालय स्तर से जिला स्तर कबड्डी प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दी। कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट आई एस कनेश द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन ग्रंथपाल श्री अजय मेहरा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कीड़ा अधिकारी राजकुमार पटवा समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!