माखन नगर : मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी युवा उत्सव कैलेंडर के तहत महाविद्यालय में रंगोली, पोस्टर , स्थल चित्रण विधाओं के साथ युवा उत्सव प्रारंभ हो गया है ,विदित हो कि हर वर्ष शासन द्वारा छात्र छात्राओं में छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिए विभिन्न विधाओं का आयोजन महाविधालय स्तर पर किया जाता है। इन्हीं में से प्रथम आए विधार्थियों को चयनित कर जिला , संभाग व राज्य स्तर पर सहभागिता हेतु भेजा जाता है। शुक्रवार को प्रारंभ हुए युवा उत्सव कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीता चौबे, वरिष्ठ प्रोफेसर आर के चौकीकर व युवा उत्सव प्रभारी डॉ आई एन कनेश ने मां सरस्वती की प्रतिमा एवं राष्ट्र कवि दादा माखनलाल जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत युवा उत्सव को प्रारंभ किया। आज की विधाओं में प्रतियोगिता उपरांत परिणाम इस प्रकार है ,रंगोली में कुमारी शीतल यादव (बीए तृतीय वर्ष) पोस्टर निर्माण में कुमारी सविता यादव (बीएससी तृतीय वर्ष )एवं स्थल चित्रण में मंजीत यादव (द्वितीय वर्ष) । प्रथम आए समस्त विद्यार्थियों को महाविद्यालय प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ ने शुभकामनाएं प्रेषित की।