
माखन नगर : श्री माखन लाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता चौबे के निर्देशन में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को “युवा दिवस” के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय में प्रातः 9:00 बजे समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान गाकर आरंभ किया गया, तत्पश्चात् स्वामी विवेकानंद जी, मां सरस्वती जी और राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर माननीय मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर विद्यार्थियों को सुनाया । महाविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी श्री राजकुमार पटवा द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार कराया गया एवं महाविद्यालय में विवेकानंद जी के छायाचित्र व उनके विचारों की प्रदर्शनी विद्यार्थियों को दिखलाई गई। युवा दिवस पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर नीता चौबे ,वरिष्ठ प्रो. आर के चौकीकर ,प्रो.डी एस खत्री, प्रो. आर.एस. पटेल, प्रो. आई एस कनेश, डॉ .अमिताभ शुक्ला, ग्रंथपाल अजय मेहरा ने उपस्थित समस्त विद्यार्थियों को युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों का पालन करने हेतु प्रेरित किया, सभागार में युवाओं के प्रेरणा श्रोत स्वामी विवेकानंद जी की शाश्वत प्रेरणा पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया साथ ही उनकी शिकागो यात्रा के दौरान उनके व्याख्यान को समस्त महाविद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों को दिखाया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती मंजू मेहरा , मंजेश , राम विलास, जितेंद्र अहिरवार ,अशोक मेहर का सराहनीय योगदान रहा।
